Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 20 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
20 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 20 May 2025 7:53 PM IST

    CSK ने दो ओवरों में गंवाए दो विकेट

    आईपीएल 2025 के 62वें मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआती दो ओवरों में ही दो झटकों का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का गंवाया था। वहीं, दूसरा विकेट इसी ओवर के छठी गेंद पर उर्विल पटेल का गंवाया था। 

  • 20 May 2025 7:31 PM IST

    CSK-RR मैच की हुई शुरुआत

    आईपीएल 2025 के 62वें मैच की शुरुआत हो चुकी है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। टीम के लिए आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है।

  • 20 May 2025 7:21 PM IST

    CSK-RR के इंपैक्ट सबस्टीट्यूट

    राजस्थान रॉयल्स

    शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस।

    चेन्नई सुपर किंग्स

    दीपक हुडा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, मथीशा पथिराना।

  • 20 May 2025 7:13 PM IST

    CSK-RR की प्लेइंग इलेवन

    राजस्थान रॉयल्स

    यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल।

    चेन्नई सुपर किंग्स

    आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

  • 20 May 2025 7:05 PM IST

    RR ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

    आईपीएल 2025 के 62वें मैच में इस सीजन की दो फिस्सडी टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होने वाली है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

  • 20 May 2025 6:39 PM IST

    अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सात दिन की न्यायिक हिरासत

    ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने के आरोपित अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को जुडिशियल मजिस्ट्रेट आजाद सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

  • 20 May 2025 6:25 PM IST

    पूर्व उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे को ACB ने किया गिरफ्तार

    झारखंड के आईएएस अधिकारी विनय चौबे को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शराब घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

  • 20 May 2025 6:05 PM IST

    5% कृषि विकास दर हमें लगातार बनाए रखनी जरुरी - कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...अगर 2047 तक कृषि के क्षेत्र में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है तो 5% कृषि विकास दर हमें लगातार बनाए रखनी पड़ेगी। ये संभव है और हम ये लक्ष्य प्राप्त करेंगे... अगर 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था देश को बनाना है तो कृषि क्षेत्र को 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देना होगी।"

  • 20 May 2025 5:58 PM IST

    दोषियों को हो कड़ी सजा, जासूसी के मामलों में हुई गिरफ्तारियों पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामलों में हुई गिरफ़्तारियों पर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "ये बहुत गंभीर मामला है, इसकी गहराई से जांच करनी चाहिए जिससे सही पता चले कि कौन हमारे देश के साथ गद्दारी कर रहा था। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

  • 20 May 2025 5:29 PM IST

    ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ - पुंछ कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन

    पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने बताया, "पुंछ ब्रिगेड ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगातार कठिन ऑपरेशन में शामिल रहा... पुंछ ब्रिगेड ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा नहीं, बल्कि उसका मुख्य आधार था...पहलगाम हमले का जवाब भारतीय सेना ने सोच समझ के साथ दिया... जब पाकिस्तानी सेना ने नागरिक क्षेत्रों को अंधाधुंध तरीके से निशाना बनाकर हमला करना शुरू किया, तब भारतीय सेना ने निर्णायक रूप से उनके सैन्य ठिकानों पर हमला करना शुरू किया... पाकिस्तानी सेना को सिर्फ़ संख्या में ही नुकसान नहीं हुआ, बल्कि मनोबल और पहल में भी नुकसान हुआ। आज उन्होंने अपने ही देश के सामने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। हमारे पास जानकारी है कि दुश्मन को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। हमें बहुत सैनिकों के मारे जाने और उससे कहीं ज्यादा के घायल होने की सूचना मिली है... ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, यह सिर्फ़ कुछ समय के लिए स्थगित है..."

Created On :   20 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story