Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 21 May 2025 12:24 AM IST
रोहित के लिए भी फैंस ने बनाया खास प्लान
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के फैंस ने उनके लिए एक खास प्लान बनाया है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसके अनुसार फैंस सफेद जर्सी पहनकर हिटमैन को श्रद्धांजली देने की बात कह रहे हैं। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी उनके प्रशंसकों ने उन्हे विदाई देने के लिए ऐसा ही प्लान बनाया था।
- 20 May 2025 10:56 PM IST
RR ने 6 विकटों से दर्ज की जीत
आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए राज्सथान रॉयल्स के सामने 188 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने 17 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।
- 20 May 2025 9:51 PM IST
यशस्वी जायसवाल 19 गेंद में 36 रन बनाकर आउट
राजस्थान के ओपनिंग बेस्ट मैन यशस्वी जायसवाल 19 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वह शानदार लय में बैटिंग कर रहे थे। लेकिन अंशुल काम्बोज की गेंद में पढ़ नहीं पाए। जिसके चलते वह आउट हो गए।
- 20 May 2025 9:49 PM IST
दूसरे पारी की हुई शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरे पारी की शुरुआत हो गई है। राजस्थान ने 3.3 ओवर में 37 रन बना लिए हैं। जायसवाल अच्छी बैटिंग करते नजर आ रहे हैं।
- 20 May 2025 9:45 PM IST
टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी RR
आईपीएल 2025 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती झटकों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 188 रनों का टारगेट दिया। अब राजस्थान की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है।
- 20 May 2025 9:17 PM IST
CSK ने RR को दिया 188 रनों का टारगेट
आईपीएल 2025 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती झटकों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 187 रन जोड़ लिए हैं। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (43 रन), डिवाल्ड ब्रेविस (42 रन) और शिवम दुबे (39 रन) की अहम भूमिका रही थी।
- 20 May 2025 9:02 PM IST
17 ओवरों के बाद CSK का स्कोर
आईपीएल 2025 के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थी। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी में 17 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 17 ओवरों में टीम ने 6 विकेटों के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से क्रीज पर इस वक्त बल्लेबाज शिवम दुबे (34 रन) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (12 रन) मौजूद हैं।
- 20 May 2025 8:37 PM IST
शिवम-ब्रेविस की जोड़ी ने CSK की पारी को संभाला
आईपीएल 2025 के 62वें मैच में टॉस हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग करने उतरी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में टीम ने शुरुआती 8 ओवरों में 78 रनों के स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज शिवम दुबे और डिवाल्ड ब्रेविस ने मिलकर टीम की पारी को संभाला और 12 ओवरों में टीम के स्कोर को 128 रनों तक पहुंचा दिया है।
- 20 May 2025 8:12 PM IST
खराब हुई CSK की हालत
आईपीएल 2025 के 62वें मैच में पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खराब दिखाई दे रही है। टीम ने 8 ओवरों के भीतर केवल 78 रनों के स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। बता दें, टीम ने पॉवर प्ले के दौरान ही अपने तीन बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।
- 20 May 2025 8:01 PM IST
CSK ने पॉवर प्ले में गंवाए तीन विकेट
आईपीएल 2025 के 62वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। टीम ने इन 6 ओवरों में अपने तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर 68 रन बना लिए हैं। टीम को पहले दो झटके शुरुआती दो ओवरों में लगे थे। वहीं, सीएसके का तीसरा विकेट छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का गिरा। म्हात्रे टीम के लिए 43 रन बनाकर आउट हुए थे।
Created On :   20 May 2025 8:00 AM IST