मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में हर कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे धर्मपाल सिंह
लखनऊ, 5 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बुधवार को कहा कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रह जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न रहे।
उन्होंने कहा कि अभियान को मिशन मोड में चलाते हुए गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचना होगा। धर्मपाल सिंह ने बाराबंकी में मंडल अध्यक्षों और विधानसभा संयोजकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन इस अभियान को पूरी गंभीरता से ले रहा है। प्रत्येक स्तर पर वॉर रूम बनाकर कार्य की निगरानी की जाएगी, जो प्रदेश स्तर के वॉर रूम से जुड़ा रहेगा।
उन्होंने कहा कि बीएलए-1 की जिम्मेदारी बीएलए-2 से समन्वय बनाना और उसके कार्य में सहयोग करना होगी। बीएलए-2 चुनाव आयोग की ओर से भाजपा का अधिकृत प्रतिनिधि होगा, इसलिए उसका चयन पूरी सावधानी से किया जाना चाहिए।
संगठन महामंत्री ने बताया कि पार्टी बूथ स्तर पर बीएलए-1 और बीएलए-2 के साथ बूथ प्रवासी भी नियुक्त करेगी। ये तीनों मिलकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को गति देंगे। साथ ही हर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस अभियान से मतदाता सूची की प्रमाणिकता बढ़ेगी। प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज होगा और अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यही लोकतंत्र की मजबूती और सुचारु चुनाव प्रक्रिया की गारंटी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 9:39 PM IST












