Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 21 Aug 2025 5:32 PM IST
चुनाव आयोग ने की जनता दल (सेक्युलर) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के साथ बैठक का सिलसिला जारी है। इस बीच, चुनाव आयोग ने गुरुवार को जनता दल (सेक्युलर) के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आयोग के समक्ष अपने सुझाव पेश किए। ईसीआई के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में स्थित निर्वाचन सदन में जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय महासचिव केआर शिवकुमार के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के सामने कुछ सुझाव रखे।
- 21 Aug 2025 5:25 PM IST
एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलेगा भारत, भारत सरकार ने लागू की नई नीति कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलने पर रोक नहीं
2 दिन पहले 19 अगस्त को BCCI ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। लेकिन लंबे समय से पहलगाम में आतंकी हमले के बाद क्रिकेट एशिया कप में भारत के पाकिस्तान से खेलने का विरोध हो रहा है। इस मुद्दे में सदन में भी सवाल उठा था। पूर्व क्रिकेटर्स की भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था। लेकिन पर इस संबध में भारत सरकार ने भारत बनाम पाकिस्तान मैचों पर अपना रुख क्लियर कर दिया है। सरकार ने कहा है मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है। लेकिन द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी।
- 21 Aug 2025 5:15 PM IST
मानसून सत्र राज्यसभा में केवल 38.88 फीसदी कामकाज, 15 विधेयक पारित, 285 में से सिर्फ 14 प्रश्न पूछे गए
संसद का मौजूदा सत्र गुरुवार को संपन्न हो गया। राज्यसभा के इस 268वें सत्र में निर्धारित समय के मुकाबले केवल 38.88 फीसदी कामकाज हो सका। मानसून सत्र में अधिक समय नारेबाजी और हंगामे की भेंट चढ़ गया। सत्र समाप्त होने पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण का कहना है कि अध्यक्ष मंडल की पूरी कोशिशों के बावजूद सत्र लगातार विघ्न और स्थगन का शिकार रहा। मानसून सत्र की शुरुआत में ही 21 जुलाई को तत्कालीन उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति रहे जगदीप धनखड़ ने अचानक अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे अपने खराब स्वास्थ्य को कारण बताया था।
- 21 Aug 2025 5:02 PM IST
टीवीएफ के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं अनुपम भट्टाचार्य
अभिनेता अनुपम भट्टाचार्य वेब सीरीज 'सेना: गार्जियंस ऑफ द नेशन' में कर्नल पांडे की भूमिका को लेकर सुर्खियों में हैं। इस किरदार को लेकर अभिनेता का कहना है कि इसको निभाना उनके लिए एक सम्मान की बात थी। अनुपम ने इस सीरीज से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैंने टीवीएफ के कुछ खास प्रोजेक्ट्स पहले से देखे हैं। मैंने नोटिस किया है, चाहे उनकी चुनी हुई कहानियां हों या एक्टर्स, दोनों में एक अलग स्तर देखने को मिलता है। जब मैंने सीरीज के लिए ऑडिशन दिया और मुझे चुना गया, तो मुझे अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं हुआ। उस वक्त मुझे अपने रोल की खासियत का पता नहीं था, और मैंने पूछा भी नहीं, क्योंकि मैं बस इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित था। बाद में मुझे समझ आया कि कर्नल पांडे का किरदार मेरे लिए गर्व की बात भी है।"
- 21 Aug 2025 4:45 PM IST
मध्य प्रदेश के डाक विभाग में भ्रष्टाचार का मामला, सीबीआई कोर्ट ने तीन अधिकारियों को सजा सुनाई
सीबीआई की विशेष अदालत, जबलपुर, ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में डाक विभाग के तीन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार देते हुए कठोर सजा सुनाई है। अदालत ने यह फैसला 17 नवंबर 2022 को दर्ज मामले की विस्तृत सुनवाई के बाद सुनाया। दरअसल, सीबीआई ने 17 नवंबर 2022 को मामला दर्ज किया था। आरोप था कि 1 जनवरी 2020 से 5 जुलाई 2021 के बीच सागर जिले के बीना एलएसजी उप डाकघर में पदस्थ डाक सहायक (बाद में उप डाकपाल) विशाल कुमार अहिरवार, हेमंत सिंह और रानू नामदेव ने सरकारी पद का दुरुपयोग किया।
- 21 Aug 2025 3:04 PM IST
रीवा पुलिस की गोल्ड लोन कंपनी में दबिश, बरामद की ज्वेलरी
नाबालिग से सोने के गहनों की ठगी करने के आरोपी की निशानदेही पर रीवा पुलिस ने बस स्टैंड स्थित गोल्ड लोन कंपनी में दबिश देकर 3 अंगूठियां बरामद कर ली हैं। बैकुंठपुर टीआई जेपी पटेल ने बताया कि आरोपी शुभम गुप्ता निवासी जैतवारा, ने सोशल मीडिया के जरिए फर्जी नाम का इस्तेमाल कर एक नाबालिग लडक़ी से खुद को पुलिसकर्मी बताकर दोस्ती कर ली और ट्रेनिंग के बाद शादी करने का वादा कर भरोसे में ले लिया।
- 21 Aug 2025 2:50 PM IST
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में फिसड्डी साबित हुआ जिला
हर सोमवार समयसीमा (टीएल) की बैठक में कलेक्टर द्वारा विकास कार्यों में लेटलतीफी की समीक्षा के बजाय सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण पर जोर देने के बाद भी शहडोल जिला प्रदेश में 52वें स्थान के निम्नतम स्तर पर गिर गया। आमजनों द्वारा दर्ज शिकायतों के निराकरण में जिला फिसड्डी साबित हुआ।
- 21 Aug 2025 2:40 PM IST
झाड़ फूंक से विकलांगता दूर करने 35 हजार की ठगी
विकलांगता जैसी विकृति को झाड़ फूंक के जरिए ठीक कर देने का झांसा देकर जालसाजों ने एक ग्रामीण युवक को ठगी का शिकार बना डाला। ठग 35 हजार रुपए नकद के अलावा 60 किलो चना, बकरा और अन्य सामान लेकर रफू चक्कर हो गए।
- 21 Aug 2025 2:30 PM IST
किल्लत के बीच दोगुना दाम में बेची जा रही खाद
पर्याप्त स्टॉक होने के प्रशासनिक दावों के बीच जिले में खाद की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। यूरिया खाद जिसका सरकारी रेट प्रति बोरी (45 किलो) 266.50 रुपए है, उसे मार्केट में 500 से 700 रुपए में बेची जा रही है। मुख्यालय में सब्जी मंडी स्थित एक दुकान में बुधवार को सुबह से किसानों की भारी भीड़ जमा रही।
- 21 Aug 2025 2:20 PM IST
दो माह पुरानी टीपी में यूपी ले जाई जा रही थी लकड़ी
लकड़ी परिवहन में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। दो माह पुरानी ऑन लाइन टीपी से छेड़छाड़ करते हुए ट्रक से लकड़ी उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी, जिसे देवलोंद चेक नाका में वन विभाग ने पकड़ा।
Created On :   21 Aug 2025 7:47 AM IST












