Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 21 July 2025 6:05 PM IST
सिनेमा के रखवाले अपने ही एक फिल्म फेस्टिवल को जीवित रखने में नाकाम हंसल मेहता
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने 'मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2025' के रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे 'एक क्रूर विडंबना' बताया कि सिनेमा के रखवाले अपने ही एक फिल्म फेस्टिवल को जीवित रखने में नाकाम रहे। निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "यह कितनी अजीब विडंबना है कि भारत की आर्थिक और फिल्मी राजधानी मुंबई, जो अपनी चकाचौंध के लिए जानी जाती है, खुद अपना एक फिल्म समारोह भी कायम नहीं रख पाई। सिनेमा के तथाकथित रखवाले, जो सिर्फ चमक-दमक वाले मंचों और सुरक्षित दांवों की तलाश में रहते हैं, उन्होंने इसे कुछ जुनूनी लोगों के भरोसे छोड़ दिया, न कोई समारोह है, न कोई गुस्सा। बस एक धीमी, खामोश, गुमनामी। जिसे हमारी संस्कृति का एक मजबूत स्तंभ होना चाहिए था, वह अब बस एक फुटनोट बनकर रह गया है। प्रगति के नाम पर उपेक्षा का एक और शिकार।"
- 21 July 2025 5:55 PM IST
ईडी की अपील खारिज होने के बाद सीएम सिद्दारमैया ने भाजपा और जेडीएस से की माफी की मांग
मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखने और ईडी के नोटिस को रद्द करने के बाद, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भाजपा और जेडी(एस) से सार्वजनिक माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोनों दल जनता से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे पर झूठे आरोप लगाए थे। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने सोमवार को कहा, "अगर राज्य में भाजपा और जेडी(एस) के नेताओं में थोड़ी भी गरिमा और आत्मसम्मान बचा है, तो उन्हें एमयूडीए मामले में मेरे और मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे आरोपों के लिए तुरंत जनता से माफी मांगनी चाहिए।"
- 21 July 2025 5:47 PM IST
इकबाल महमूद ने पूछा- उपद्रव मचाने वाले कांवड़ियों पर कार्रवाई करेगी योगी सरकार?
समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर सवाल उठाया है, जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार उन कांवड़ियों पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने आम लोगों और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ चेतावनी दी है कि कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके पोस्टर चस्पा किए जाएंगे। इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक इकबाल महमूद ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगहों पर कांवड़ियों ने आम लोगों के साथ मारपीट की है, क्या उन पर भी कार्रवाई होगी? क्या उनके भी पोस्टर लगाए जाएंगे?
- 21 July 2025 5:40 PM IST
जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ी मुश्किलें, 145 सांसदों ने महाभियोग के लिए लोकसभा स्पीकर को सौंपा लेटर
कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। संसद के मानसून सत्र का आगाज होते ही 145 लोकसभा सांसदों ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के लिए लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। सांसदों ने संविधान के अनुच्छेद 124, 217 और 218 के तहत यह कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 124, 217 और 218 के तहत लोकसभा स्पीकर को सौंपे गए ज्ञापन को कांग्रेस, टीडीपी, जेडीयू, जेडीएस, जनसेना पार्टी, एजीपी, शिवसेना (शिंदे), एलजेएसपी, एसकेपी, सीपीएम सहित विभिन्न दलों का समर्थन प्राप्त है। जिन 145 सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, उनमें अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद, राहुल गांधी, राजीव प्रताप रूडी, पीपी चौधरी, सुप्रिया सुले और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं। 145 सांसदों ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग की है।
- 21 July 2025 5:31 PM IST
जेनसोल घोटाले पर बोले आईआरईडीए चीफ,यह प्रमोटर्स की मिसगवर्नेंस का परिणाम, सेक्टर में कोई समस्या नहीं
जेनसोल घोटाले पर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने सोमवार को कहा कि यह प्रमोटर्स की मिसगवर्नेंस का परिणाम है और सेक्टर में कोई समस्या नहीं है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए प्रदीप कुमार दास ने कहा, "जेनसोल एक अलग मामला है। जहां लेंडर साइड और सेक्टर में कोई समस्या नहीं थी, यह केवल कंपनी विशेष मुद्दा था। अब अंतरिम रेसोलुशन प्रोफेशनल (आईआरपी) की नियुक्ति हो चुकी है और वह कंपनी की सभी कारों को कस्टडी में लेकर चलाने का कार्य करेगा। इससे कंपनी का कैश फ्लो फिर से शुरू हो जाएगा।"
- 21 July 2025 5:21 PM IST
भीषण गर्मी की चपेट में यूरोप और मिडिल ईस्ट, बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित
यूरोप और मिडिल ईस्ट इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जिससे कई देशों में जलवायु आपात स्थितियां घोषित की गई हैं। ईरान के राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार, ईरान इस वर्ष के अब तक के सबसे गर्म सप्ताह में प्रवेश कर चुका है, जहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। राजधानी तेहरान में रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेहरान जल प्राधिकरण ने लोगों से पानी की खपत में कम से कम 20 प्रतिशत की कटौती करने की अपील की है, क्योंकि राजधानी को जलापूर्ति करने वाले बांध "पिछले 100 वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर" पर पहुंच गए हैं।
- 21 July 2025 5:12 PM IST
मतदाता सूची परीक्षण पर बोले सम्राट चौधरी, 'विपक्ष सिर्फ नाटक कर रहा है'
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में विपक्ष आक्रामक मूड में है। इस बीच, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध को लेकर सियासी हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष घड़ियाली आंसू बहा रहा है। पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "भारत के संविधान में जो मतदाता बन सकते हैं, एक भी व्यक्ति का नाम नहीं कटेगा। यह राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा है। अब ये सिर्फ नाटक करने वाले लोग हैं। घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।"
- 21 July 2025 4:59 PM IST
केरल के पूर्व सीएम का 101 साल की उम्र में निधन
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का आज (सोमवार) को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 101 साल के थे, उन्होंने 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था।
- 21 July 2025 4:42 PM IST
कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ चलेगा महाभियोग
कैश कांड में घिरे हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ संसद में महाभियोग चलाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा के 145 सांसदों ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए।
- 21 July 2025 4:29 PM IST
भारतीय रुपया में गिरावट
भारतीय रुपया में पिछले बंद के मुकाबले सोमवार को 14 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 86.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 86.26 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बीते शुक्रवार की सुबह रुपया 85.99 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 86.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Created On :   21 July 2025 8:04 AM IST