Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 22 April 2025 3:50 PM IST
गुजरात अमरेली में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
गुजरात के अमरेली में मंगलवार दोपहर प्रशिक्षण विमान क्रैश होने की बड़ी घटना सामने आई है। अमरेली के शास्त्री नगर इलाके में एक निजी कंपनी का विमान क्रैश हो गया है।जानकारी के अनुसार, विमान में कुल दो लोग मौजूद थे। विमान उड़ा रहे पायलट की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेन क्रैश होने पर तेज धमाका हुआ और उसमें आग लग गई। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
- 22 April 2025 3:40 PM IST
जापान में अमेरिकी राजदूत ग्लास ने कहा, 'टैरिफ पर वाशिंगटन-टोक्यो वार्ता के अच्छे नतीजे निकलने की उम्मीद'
जापान में अमेरिका के राजदूत जॉर्ज ग्लास ने मंगलवार को प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात की। उन्होंने अमेरिका और जापान के टैरिफ (शुल्क) को लेकर बीच चल रही बातचीत के अच्छे नतीजे निकलने की उम्मीद जताई।
- 22 April 2025 3:35 PM IST
स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर पटना में एयर शो, रिहर्सल में पहुंचे स्कूली बच्चे
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर पटना के जेपी गंगा पथ पर सेना के सूर्यकिरण विमान एयरोबेटिक शो की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसे लेकर पटना के लोगों में भी उत्साह है। प्रशासन की ओर से वायुसेना के अभ्यास को देखने की व्यवस्था की गई है। सभ्यता द्वार के सामने जेपी पथ पर बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जर्मन हैंगर बना है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
- 22 April 2025 3:30 PM IST
प्रसिद्ध कृष्णा को एक खिलाड़ी के रूप में बढ़ते देखना शानदार है मोर्गन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को आईपीएल 2025 सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप हासिल करते देख खुश हैं।
- 22 April 2025 2:55 PM IST
Seoni News: लापता युवक का सड़ा-गला शव मिला, जांच जारी
उगली रोड में पुलिया के किनारे एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनझिर निवासी विशाल यादव (40) ग्राम झोला के पास वेयर हाऊस में बोरा सिलाई का काम करता था।
- 22 April 2025 2:46 PM IST
Seoni News: आईपीएल क्रिकेट मैच में लगा रहे थे सट्टे के दांव
आईपीएल क्रिकेट मैच की शुरुआत से ही सट्टेबाजी का कारोबार बढ़ गया है। बरघाट पुलिस ने आईपीएल में सट्टे के दांव लगा रहे दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
- 22 April 2025 2:36 PM IST
Seoni News: पूजा करने के बहाने वृद्धा से जेवर ठगे
नगर के सुनारी मोहल्ले में एक वृद्धा से बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने सोने के जेवर ठगकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि इस प्रकार की ठगी पहले भी हो चुकी है।
- 22 April 2025 2:25 PM IST
Satna News: जैतवारा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जैतवारा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन 6 बजे पवन पुत्र महावीर कोल 22 वर्ष, निवासी भिटारी, किसी वजह से भटकते हुए हावड़ा-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और पटरी पर सिर रखकर लेट गया।
- 22 April 2025 2:15 PM IST
Satna News: पारा 43 के पार: शावकों के साथ पानी की तलाश में सौंसर पहुंची टाइग्रेस
भीषण गर्मी के बीच राहत की तलाश में सोमवार एक टाइग्रेस तीन नवजात शावकों के साथ सौंसर (कृत्रिम जलाशय) पहुंची। मझगवां के प्रभारी रेंजर विवेक सिंह ने बताया कि ट्रैप कैमरों की तस्वीरों के अनुसार शावकों समेत बाघिन का दिन भर इसी सौंसर में डेरा रहा।
- 22 April 2025 2:05 PM IST
Satna News: परिक्रमा मार्ग से पोस्टमैन के अपहरण का प्रयास
चित्रकूट में परिक्रमा मार्ग पर 4 बाइकों से आए 9 बदमाशों ने डाक विभाग के कर्मचारी को अगवा करने का प्रयास किया, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   22 April 2025 8:00 AM IST