Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 23 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
23 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 23 May 2025 7:46 PM IST

    हेड-शर्मा ने SRH को दिलाई दमदार शुरुआत

    आईपीएल 2025 के 65वें मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी अच्छी रही है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने महज 18 गेदों में टीम के स्कोर को 39 रनों तक पहुंचा दिया है। 

  • 23 May 2025 7:35 PM IST

    मैच की हुई शुरुआत

    आईपीएल 2025 के 65वें मैच की शुरुआत हो चुकी है। ईकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद सनराइजर्स मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है।

  • 23 May 2025 7:23 PM IST

    RCB-SRH की प्लेइंग इलेवन

    सनराइजर्स हैदराबाद

    ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    विराट कोहली, फिलिप साल्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा।

  • 23 May 2025 7:07 PM IST

    RCB ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

    आईपीएल 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान जितेश शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 23 May 2025 7:00 PM IST

    डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को दी धमकी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर एप्पल आईफोन को अमेरिका के अलावा किसी और देश में बनाता है तो उसको 25 प्रतिशत का आयात शुल्क देना होगा। 

  • 23 May 2025 6:51 PM IST

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद मामले में 4 जुलाई को होगी सुनवाई

    मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि -शाही ईदगाह विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट अब चार जुलाई को सुनवाई करेगा। शुक्रवार दोपहर दो बजे न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की एकलपीठ के समक्ष कुछ वाद में प्रकीर्ण प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई हुई।

  • 23 May 2025 6:42 PM IST

    चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा

    चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में कहा कि चीन और अमेरिका का शिक्षा सहयोग पारस्परिक लाभ वाला है। चीन हमेशा शिक्षा सहयोग के राजनीतिकरण का विरोध करता है। अमेरिका की संबंधित कार्रवाई महज अमेरिका की छवि और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगी। चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा।

  • 23 May 2025 6:16 PM IST

    योगी सरकार ने दृष्टिबाधित शिक्षा को दी नई दिशा, ब्रेल प्रेस से रौशन हो रहा भविष्य

    उत्तर प्रदेश में दिव्यांग सशक्तीकरण को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य न केवल मानवीय संवेदनाओं को प्रकट कर रहे हैं, बल्कि यह भी दर्शा रहे हैं कि राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव को वास्तविकता में कैसे परिवर्तित कर रही है। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार ने ब्रेल प्रेस के संचालन में उल्लेखनीय कार्य किया है, जो आज दिव्यांगजनों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता की नींव बन रहे हैं।

  • 23 May 2025 5:55 PM IST

    मध्य प्रदेश सरकार निवेश की झूठी ब्रांडिंग में लगी उमंग सिंघार

    मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता उमंग सिंघार ने राज्य सरकार पर निवेश की झूठी ब्रांडिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ इवेंट और ब्रांडिंग में लगी है जबकि जमीन पर निवेश आया ही नहीं है।

  • 23 May 2025 5:31 PM IST

    आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, ‘पीएम मोदी का बीकानेर में दिया बयान थोड़ा असहज करता है’

    'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक सार्वजनिक रैली के दौरान आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनके शरीर में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है और 22 अप्रैल का बदला भारत की सेना ने 22 मिनट में लिया। पीएम मोदी के इस बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि इस तरह के संवाद थोड़ा असहज जरूर करते हैं।

Created On :   23 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story