Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 23 May 2025 5:18 PM IST
पंजाब किंग्स की नजरें टॉप-2 पर, दिल्ली की सम्मान बचाने पर (प्रीव्यू)
आईपीएल 2025 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला आईपीएल निलंबन से पहले रद्द हुए मैच का रिमैच है, लेकिन हालात अब पूरी तरह बदल चुके हैं। पीबीकेएस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, इसलिए उनके लिए अब टॉप-2 में जगह बनाना बेहद अहम है। वहीं डीसी जो अब प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, सिर्फ सम्मान के लिए खेलते हुए अपने सीजन का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े जिनका मैच पर प्रभाव पड़ सकता है।
- 23 May 2025 5:02 PM IST
इजरायली दूतावास कर्मचारियों की हत्या यहूदियों को निशाना बनाकर किया गया आतंकवादी कृत्य एफबीआई
एफबीआई के प्रभारी सहायक निदेशक स्टीवन जे. जेन्सेन ने शुक्रवार को वाशिंगटन में यहूदी नेशनल म्यूजियम के बाहर दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की दुखद हत्या को आतंकवादी कृत्य और यहूदी समुदाय के खिलाफ निर्देशित हिंसा बताया।
- 23 May 2025 4:50 PM IST
महायुति गठबंधन मजबूती से लड़ेगा नगर पालिका चुनाव, विभाग को लेकर दवाब नहीं - छगन भुजबल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए मीडिया में चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई बात नहीं है।
- 23 May 2025 4:15 PM IST
पूर्वोत्तर के आर्थिक विकास के लिए अदाणी ग्रुप 1 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगा
पूर्वोत्तर राज्यों के तेज आर्थिक विकास के लिए अगले एक दशक में अदाणी समूह असम और अन्य पूर्वोत्तर इलाकों में एक लाख करोड़ रुपए निवेश करेगा। यह ऐलान चेयरमैन गौतम अदाणी ने शुक्रवार को किया।
- 23 May 2025 4:06 PM IST
हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला टूर्नामेंट 18 जून से चेन्नई में शुरू होगा
हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को पहली बार आयोजित होने वाले हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 (पुरुष और महिला) के लिए स्थान और तिथियों की घोषणा की। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण 18 से 27 जून तक चेन्नई में तमिलनाडु की हॉकी इकाई द्वारा आयोजित किया जाएगा।
- 23 May 2025 3:48 PM IST
भारत के श्रीनाथ, मेनन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पांच मैच अधिकारियों में शामिल
अनुभवी भारतीय मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और एलीट अंपायर नितिन मेनन को आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित पांच मैच अधिकारियों में शामिल किया है, जो 11-15 जून को लॉर्ड्स में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
- 23 May 2025 3:40 PM IST
पाकिस्तान समाप्त होने की कगार पर, आतंकवाद ही बनेगा उसके अंत का कारण सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय अयोध्या दौरे के क्रम में हनुमानगढ़ी में श्रीहनुमत कथा मंडपम का भव्य लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और भारतीय सेनाओं के शौर्य की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।
- 23 May 2025 3:10 PM IST
छत्तीसगढ़ सड़क दुर्घटना में घायल को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, स्कीम आज से लागू
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से केंद्र सरकार की 'सड़क दुर्घटना नकदी रहित उपचार स्कीम-2025' शुरू हो रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस संबंध में प्रेस वार्ता की और योजना के बारे में जानकारी दी।
- 23 May 2025 2:35 PM IST
हिमाचल प्रदेश यौन शोषण मामले में प्रिंसिपल गिरफ्तार, छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित 'राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज' के प्रिंसिपल को गुरुवार देर रात यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया। छात्राओं की तरफ से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया। आरोप है कि प्रिंसिपल छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था, कभी उन्हें गलत तरीके से छूता था, तो कभी उन पर अभद्र टिप्पणी करता था।
- 23 May 2025 2:29 PM IST
जल संरक्षण के मामले में यूपी देश के शीर्ष राज्यों में है शामिल
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल मानसून अच्छा मतलब औसत से अधिक रहेगा। केरल और पश्चिम बंगाल में हो रही मानसून की सक्रियता से यह भी पूर्वानुमान है कि इस बार यह समय से पहले या समय पर आकर पूरे देश को तर करेगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई से लेकर सितंबर तक के मानसून के सीजन में कुल बारिश के औसत का 70 से 80 फीसद प्राप्त होता है।
Created On :   23 May 2025 8:00 AM IST