Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 23 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
23 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 23 May 2025 9:33 AM IST

    हमीरपुर में पत्नी की हत्या पति की हालत गंभीर, सिर पर थी गहरी चोट

    उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव उसके घर पर मिला जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला राठ कोतवाली के चिल्ली गांव का है। पूरा क्षेत्र इस जघन्य कांड से स्तब्ध है। घायल पति को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है।

  • 23 May 2025 9:01 AM IST

    पाकिस्तानी सेना फिर बेनकाब, बोल रही आतंकी हाफिज सईद की ही जुबान, सिंधु जल समझौते पर दिया विवादित बयान

    पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर जाहिर कर दिया है कि वो आतंकियों की बोली बोलती है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के आतंकी हाफिज सईद की ही तरह सिंधु जल समझौते को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है। चौधरी ने एक सार्वजनिक सभा में सिंधु जल संधि स्थगित करने के फैसले पर चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि "यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांसें रोक देंगे।" ये अंदाज और बोल ठीक वैसे ही हैं जैसे हाफिज सईद ने हाल ही में उगले थे।

  • 23 May 2025 8:51 AM IST

    सैन डिएगो में विमान हादसा, 2 की मौत, 8 घायल

    अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी शहर सैन डिएगो के एक इलाके में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह घटी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 3:45 बजे टिएरासांटा पड़ोस में स्थित एक सैन्य आवास परिसर में हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना स्थल मोंटगोमेरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव हवाई अड्डे से लगभग दो मील पूर्व में हुई।

  • 23 May 2025 8:26 AM IST

    आंगनवाड़ी से स्मार्ट प्रीस्कूल, उधमपुर में एनईपी ने बदली तस्वीर

    केंद्र की नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत एक उल्लेखनीय पहल में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण विकसित प्री-स्कूल केंद्रों में तब्दील किया जा रहा है। ये पुनर्निर्मित केंद्र अब किंडरगार्टन के रूप में काम कर रहे हैं, जो 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक मजबूत शैक्षिक आधार सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट कक्षाओं जैसे आधुनिक शिक्षण उपकरणों से सुसज्जित हैं। इस पहल का उद्देश्य इन प्रारंभिक वर्षों के दौरान मानसिक विकास के महत्वपूर्ण महत्व को पहचानते हुए प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसे एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) विभाग द्वारा सक्रिय रूप से कार्यान्वित किया जा रहा है, जो बुनियादी ढांचे के उन्नयन, पाठ्यक्रम एकीकरण और कर्मचारियों के प्रशिक्षण के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  • 23 May 2025 8:17 AM IST

    कांग्रेस शासित राज्यों में होता है भ्रष्टाचार- लॉकेट चटर्जी

    कांग्रेस शासित कर्नाटक के मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता लॉकेट चटर्जी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार रहती है, वहां भ्रष्टाचार होता है। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, "जिस राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। एक-दूसरे को बचाने के लिए वे इंडिया ब्लॉक बनाकर एक साथ आ चुके हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने जितना घोटाला किया है, वो सभी के सामने आएगा।"

  • 23 May 2025 8:05 AM IST

    छवि खराब करने के लिए कर्नाटक के मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी- यूबी वेंकटेश

    कांग्रेस शासित कर्नाटक के मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी तूल पकड़ती जा रही है। इस बीच ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव यूबी वेंकटेश ने गुरुवार को इसे छवि खराब करने की कार्रवाई बताया। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जी. परमेश्वर के स्वामित्व वाले कॉलेज में छापेमारी की थी। यह छापेमारी अभिनेत्री रान्या राव सोना तस्करी मामले में की गई थी। ईडी को इस बात की जानकारी मिली थी कि अभिनेत्री और जी. परमेश्वर के स्वामित्व वाले कॉलेज के बीच कुछ वित्तीय लेन-देन हुए हैं। इसी के बाद ईडी ने शिक्षण संस्थान पर छापा मारा और कॉलेज से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों की भी जांच की थी।

Created On :   23 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story