Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 25 April 2025 12:55 AM IST
सहनशक्ति की एक सीमा पार हो गई.., पहलगाम अटैक पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "सहनशक्ति की एक सीमा होती है और अब सहन करने की सीमा पार हो गई है। मुझे लगता है कि प्रदानमंत्री मोदी ने जो कहा है, वो अब होगा।"
- 25 April 2025 12:39 AM IST
अयोध्या में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ लोगों ने कैंडल मार्च निकाला गया
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।
- 25 April 2025 12:30 AM IST
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है और मुझे कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियों पर दुख है कि ये कैंडल मार्च भी करते हैं और इसकी जांच कमेटी की मांग भी करते हैं। ये सर्जिकल स्ट्राइक के भी प्रमाण चाहते हैं। ये लोग पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी जांच की बात करते हैं।"
- 25 April 2025 12:23 AM IST
हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है- रामदास अठावले
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत गंभीर है। प्रधानमंत्री मोदी साऊदी अरब का दौरा छोड़कर भारत वापस आ गए हैं। यह बहुत गंभीर हमला है। इसमें अनेक लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। मुझे लगता है कि इस पर हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है।"
- 25 April 2025 12:07 AM IST
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत गंभीर - रामदास अठावले
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत गंभीर है। प्रधानमंत्री मोदी साऊदी अरब का दौरा छोड़कर भारत वापस आ गए हैं। यह बहुत गंभीर हमला है। इसमें अनेक लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। मुझे लगता है कि इस पर हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है।"
- 24 April 2025 11:55 PM IST
सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकी समूहों को पनाह देता है। अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकेबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है। CRPF को बैसरन मैदान में क्यों नहीं तैनात किया गया? त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा और उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी। कश्मीरियों और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद होना चाहिए। जिस तरह से आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की, मैं उसकी निंदा करता हूं। यह बहुत अच्छी बात है कि सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन हम पानी कहां रखेंगे? केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।"
- 24 April 2025 11:26 PM IST
RCB ने 11 रनों से दर्ज की जीत
आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत हुई। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 रनों से जीत हासिल की। बता दें, मौजूदा सीजन में आरसीबी ने पहली बार अपने होमग्राउंड पर जीत हासिल की है। टीम की इस शानदार जीत में किंग कोहली की 70 रनों की विस्फोटक पारी और जोस हेजलवुड की तेज गेंदबाजी की अहम भूमिका रही।
- 24 April 2025 11:17 PM IST
19वें ओवर में RR को लगे लगातार दो झटके
आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 19वें ओवर में लगातार दो झटके लगे हैं। ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल आउट हुए। वहीं, अगली ही गेंद पर गेंदबाज जोस हेजलवुड ने जोफ्रा आर्चर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- 24 April 2025 11:15 PM IST
फिफ्टी से चुके जुरेल
आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 18.3 ओवरों में 189 रन जोड़ लिए हैं। लेकिन इस वक्त 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर उनके धाकड़ बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 47 रनों के स्कोर पर आउट हो गए।
- 24 April 2025 10:55 PM IST
150 रनों के पार पहुंचा RR का स्कोर
आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिए 206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम के लिए ध्रुव जुरेल और सिमरन हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Created On :   24 April 2025 8:00 AM IST