Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 24 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
24 अप्रैल2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 24 April 2025 10:48 AM IST

    'परिवार के लोगों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है', योगी आदित्यनाथ

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में CCS की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं, गृह मंत्री ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया और आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे की नई पहले के साथ पूरा भारत आगे बढ़ रहा है। पूरे भारत को इस दुखद घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखना चाहिए। मैंने अभी शुभम द्वीवेदी के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की है। परिवार के लोगों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है।

  • 24 April 2025 10:40 AM IST

    'आतंकवाद का निस्तनाबूत करेगी'- सीएम योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। खासतौर पर भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढ़ंग से आतंकवाद का निस्तनाबूत करेगी। 

  • 24 April 2025 10:31 AM IST

    'भारत ने खुद साजिश रची', पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी

    जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत एकदम एक्टिव मोड में है। देश पाकिस्तान पर अब किसी भी तरह की नरमी बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 5 बड़े कदम उठाए गए हैं जिसका असर अभी से ही देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का वीडियो सामने आया है। उसका कहना है कि वह इस हमले के पीछे नहीं था। साथ ही, भारत पर ही हमला करवाने का गंभीर आरोप लगाया। दरअसल, सैफुल्लाह कसूरी को 26 मासूम लोगों की मौत के पीछे का जिम्मेदार बताया जा रहा है। 

  • 24 April 2025 10:20 AM IST

    दिल्ली में पारा 40 पार

    देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तेज हवाओं और बारिश के बाद अब लोग तेज गर्मी से परेशान हैं। राज्य का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार चलगा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में गर्मी अपना असली रूप दिखाएगी। ऐसे में लू लगने का भी खतरा है। इसलिए अपने आप को और परिवार का खास ध्यान रखें। दिल्ली में आज (24 अप्रैल) का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

  • 24 April 2025 10:13 AM IST

    यूपी में लू का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। लू का सिलसिला जारी है। चिलचिलाती धूप ने लोगों को घर से निकलने के लिए सोचने पर मजबूर कर रखा है। मौसम विभाग ने राज्य में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। राज्य में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

  • 24 April 2025 10:02 AM IST

    घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश गर्ट्रूड टोरकोर्नू को निलंबित किया

    घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश गर्ट्रूड टोरकोर्नू को सस्पेंड कर दिया है। राष्ट्रपति के इस चौंकाने वाले फैसले का विपक्ष ने कड़ा विरोध किया है। विपक्ष ने राष्ट्रपति के कदम को गैर-कानून करार दिया है। विपक्ष ने और वह चुप नहीं बैठेगा।

  • 24 April 2025 9:42 AM IST

    सांप्रदायिक हिंसा पर बोले विवेक रंजन- जब अंधकार का सामना करते हैं, तभी उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं

    दक्षिण कश्मीर के पूर्व  पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश सदमे में है। इस बीच फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘सांप्रदायिक हिंसा’ पर अपने विचार रखे। उनके अनुसार ये घाव गहरा है जो कभी भर नहीं सकता।विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम  पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘सांप्रदायिक हिंसा’ से मिला दर्द केवल शारीरिक नहीं होता है, बल्कि यह मन और भावनाओं पर भी अपनी गहरी छाप छोड़ जाता है और जब हम अंधकार का सामना करते हैं, तभी उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं। शेयर किए गए पोस्ट में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, “सांप्रदायिक हिंसा लाशों के साथ एक खालीपन छोड़ जाती है। घर राख में बदल जाते हैं, जिंदगियां बिखर जाती हैं, परिवार कभी भी एक नहीं रह पाते। दर्द सिर्फ शारीरिक नहीं होता, यह एक धीमा दर्द है।“

  • 24 April 2025 9:38 AM IST

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक की तैयारी

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों का कहना है कि राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह व राजनाथ ने कई दलों के नेताओं से इस पर चर्चा की है। 

  • 24 April 2025 9:17 AM IST

    बेंगलुरु के भारत भूषण और शिवमोगा के मंजूनाथ राव के शव उनके घर पहुंचे

    बेंगलुरु के भारत भूषण और शिवमोगा के मंजूनाथ राव पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हैं. उनके पार्थिव शरीर को बेंगलुरु लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री वीरन्ना सोमन्ना ने कहा, "हमारे सांसद तेजस्वी सूर्या उनके साथ हैं, मैंने परिवार से बात की है." मृतकों के परिवार के सदस्य श्रीनगर से बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. परिवार के लोगों के साथ बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या भी नजर आए.

  • 24 April 2025 9:00 AM IST

    आतंकी हमले मेँ मृतक के पिता का दर्द

    मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, "मेरा बेटा, उसकी पत्नी और साली 'मिनी स्विटजरलैंड' नामक जगह पर गए थे, जो काफी ऊंचाई पर है और हम उस जगह से 7 किलोमीटर पहले एक रेस्टोरेंट में रुके थे. जब आतंकवादी आए तो वे कुछ नाश्ता कर रहे थे. उन्होंने पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान और उसके बाद आतंकियों ने गोली मार दी.

Created On :   24 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story