Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 नवंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 24 Nov 2025 12:00 PM IST
लखनऊ एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन, सीआईएसएफ ने परखी तैयारियां
लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आपातकालीन परिस्थितियों में संयुक्त प्रतिक्रिया प्रणाली को परखने के उद्देश्य से सोमवार को बम धमकी परिदृश्य पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ ने कई एजेंसियों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल के जरिए तैयारियों को परखा। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को बढ़ाना, तैयारियों का मूल्यांकन करना और किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती के दौरान त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। अभ्यास के दौरान बम खतरे की काल्पनिक सूचना मिलने पर एजेंसियों ने वास्तविक परिस्थिति की तरह प्रतिक्रिया देते हुए पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।
- 24 Nov 2025 11:40 AM IST
धमाकों से दहला पाकिस्तान, पेशावर में एफसी हेडक्वार्टर में आत्मघाती हमले के बाद हुई गोलीबारी
पाकिस्तान सुबह-सुबह धमाकों की आवाज से दहल उठा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में पैरामिलिट्री फोर्स हेडक्वार्टर पर हमला हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया डॉन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं धमाके के बाद गोलीबारी की घटना भी देखने को मिली। पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के अनुसार हमला सुबह 8 बजे सद्दार-कोहाट रोड पर हुआ। हमलावरों ने सबसे पहले एफसी हेडक्वार्टर के गेट पर आत्मघाती हमला किया। इस ब्लास्ट के बाद, हमलावरों ने बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की लेकिन मारे गए। इस घटना में एफसी के तीन लोग मारे गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
- 24 Nov 2025 11:30 AM IST
केन विलियमसन की वेस्टइंडीज टेस्ट में वापसी, न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले मैच के लिए टीम घोषित की
केन विलियमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है। वह 14 खिलाड़ियों के ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जिसमें तेज गेंदबाज जैकब डफी, ज़ैकरी फॉल्क्स और ब्लेयर टिक्नर भी शामिल हैं। डेरिल मिशेल को पहले वनडे के दौरान लगी कमर की मामूली चोट से उबरने के बाद फिट घोषित किया गया है। विलियमसन ने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज छोड़ दी थी और पिछले साल दिसंबर से न्यूजीलैंड के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है। अपनी वापसी की तैयारी के लिए, वह प्लंकेट शील्ड के दूसरे राउंड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने को तैयार हैं।
- 24 Nov 2025 11:20 AM IST
दिल्ली रिश्तेदार के घर से ज्वेलरी चुराने वाला चोर गिरफ्तार, आभूषण बरामद
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक चोर को गिरफ्तार किया, जिसने अपने ही रिश्तेदार के घर से गहने चुरा लिए थे। द्वारका जिले के बिंदापुर पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तारी के बाद चोरी के गहने बरामद कर लिए। द्वारका पुलिस के एक बयान के मुताबिक, टीम ने आरोपी की निशानदेही पर एक लॉकेट वाली सोने की चेन, एक और सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की बालियां, दो सोने की अंगूठियां और 20 ग्राम का सोने का बिस्किट बरामद किया।
- 24 Nov 2025 11:11 AM IST
लखनऊ एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन, सीआईएसएफ ने परखी तैयारियां
लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आपातकालीन परिस्थितियों में संयुक्त प्रतिक्रिया प्रणाली को परखने के उद्देश्य से सोमवार को बम धमकी परिदृश्य पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ ने कई एजेंसियों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल के जरिए तैयारियों को परखा। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को बढ़ाना, तैयारियों का मूल्यांकन करना और किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती के दौरान त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। अभ्यास के दौरान बम खतरे की काल्पनिक सूचना मिलने पर एजेंसियों ने वास्तविक परिस्थिति की तरह प्रतिक्रिया देते हुए पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।
- 24 Nov 2025 11:02 AM IST
देश के 53वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस सूर्यकांत, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ
जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को भारत के नए मुख्य न्यायाधीश बने। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद वह देश के लिए 53वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में भारत के नए मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व मुख्य न्यायधीश बीआर गवई समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
- 24 Nov 2025 10:51 AM IST
महाराष्ट्र नशे में धुत कार चालक ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, कई लोग घायल
महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। बालाजी नगर रोड पर गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार स्कोडा कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क पर चल रही दो टू-व्हीलर समेत कुल 5 से 6 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे में धुत था और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। गलत साइड से आ रही कार ने सबसे पहले एक बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद कार अनियंत्रित होते हुए अन्य वाहनों को भी ठोकती चली गई। अचानक हुए इस हादसे में कई वाहन सड़क पर पलट गए और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
- 24 Nov 2025 10:40 AM IST
बीवीएफसीएल की क्षमता को बढ़ाने के लिए नामरूप साइट पर स्थापित किया जाएगा चौथा प्लांट सर्बानंद सोनोवाल
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल) के मौजूदा परिसर में एक नया ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स, चौथा नामरूप फर्टिलाइजर प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत की सबसे पुरानी फर्टिलाइजर यूनिट ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल) अपनी स्थापना के समय से ही इस क्षेत्र के किसानों की सेवा कर रही है। बीवीएफसीएल की क्षमता को बढ़ाने के लिए नामरूप साइट में एक चौथा प्लांट स्थापित किया जा रहा है।
- 24 Nov 2025 10:31 AM IST
किरेन रिजिजू के नेतृत्व में पवित्र बुद्ध अवशेष को लाने के लिए प्रतिनिधिमंडल भूटान रवाना
केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू सोमवार को भूटान के लिए रवाना हुए। रिजिजू उस डेलीगेशन को लीड करेंगे जो पड़ोसी देश में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को पब्लिक में दिखाने के बाद उन्हें भारत वापस लाने में मदद करेगा। किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों (नई दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में रखे) की वापसी के लिए डेलीगेशन को लीड करने के लिए भूटान जा रहा हूं, जिन्हें पब्लिक प्रदर्शनी के लिए भूटान लाया गया था।"
- 24 Nov 2025 10:22 AM IST
फायरिंग की आवाज से दहल उठा पाक, सुबह-सुबह पेशावर में FC हेडक्वार्टर के पास हमला, दहशत में लोग
पड़ोसी मुल्क से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार (24 नवंबर) सुबह पाकिस्तान के पेशावर स्थित अर्धसैनिक बल (एफसी) के मुख्यालय के पास अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने हमला किया है। रॉयटर्स के अनुसार, द्वारा फायरिंग की। गोलीबारी की आवाज सुन कर सुरक्षा बल फौरन मौके पर पहुंचा।
Created On :   24 Nov 2025 8:00 AM IST












