Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 25 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
25 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 25 July 2025 9:13 PM IST

    पक्षपात से बेहतर है चुनाव ही न हो, तेजस्वी जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ मुकेश सहनी

    बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव को बॉयकॉट करने का संकेत दिया है। उनके इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। विकासशील इंसानी पार्टी (वीआईपी) के संयोजक मुकेश सहनी ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव के फैसले के साथ चलने की बात कही।

  • 25 July 2025 9:04 PM IST

    राज्य के सभी स्कूलों को सर्वेक्षण करे शिक्षा विभाग - वसुंधरा राजे

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। लगभग 27 बच्चे घायल हैं। हम यह सुनकर स्तब्ध रह गए, हम तुरंत दिल्ली से रवाना हुए और सीधे यहां आए। मुझे लगता है कि राज्य के शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों का सर्वेक्षण करवाना चाहिए। जहां भी स्कूल जर्जर हालत में हैं, वहां बच्चों को सुरक्षित स्कूलों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। एक और मुद्दा यह भी है कि बारिश का मौसम है और भारी बारिश हो रही है... जर्जर स्कूल भवनों को तोड़कर नए भवन बनाए जाने चाहिए ताकि बच्चों की जान से खिलवाड़ न हो। अगर इस इमारत की पहचान कर ली जाती और बच्चों को किसी सुरक्षित इमारत में स्थानांतरित कर दिया जाता, तो यह घटना न होती। कुछ ठोस काम किया जाना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। हमें कुछ मांगें मिली हैं, मैं उन पर गौर करूंगी और उन्हें समझने की पूरी कोशिश करूंगी। सरकार के साथ मिलकर मैं इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करूंगी..."

  • 25 July 2025 8:39 PM IST

    जो रूट ने 38वें शतक के साथ रचा इतिहास, सर्वाधिक टेस्ट रन में पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पछाड़ा

    इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। पांच मैचों की इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भी शानदार शतक लगाया। यह उनका 38वां टेस्ट शतक है, जिसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट अब सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।

  • 25 July 2025 8:14 PM IST

    सीएम योगी का बिजली विभाग को सख्त संदेश, ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती बर्दाश्त नहीं

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था अब केवल तकनीकी या प्रशासनिक विषय नहीं, बल्कि जनता के भरोसे और शासन की संवेदनशीलता का पैमाना बन चुकी है।

  • 25 July 2025 7:36 PM IST

    मैनचेस्टर टेस्ट में रूट ने ठोका शानदार शतक, भारत के खिलाफ 12वां

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का दूसरा सेशन जारी है। इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 406 रन बना लिए हैं। जो रूट 100 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह उनके करियर का 38वां जबकि भारत के खिलाफ 12वां शतक है। 

  • 25 July 2025 7:18 PM IST

    शुभमन गिल को अपने स्पिनर्स पर भरोसा करना होगा रवि शास्त्री

    भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल को अपने स्पिनरों पर अधिक भरोसा दिखाना चाहिए था। शास्त्री ने यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में गिल द्वारा वाशिंगटन सुंदर को देरी से गेंदबाजी दिए जाने पर दिया।

  • 25 July 2025 6:51 PM IST

    मैनचेस्टर टेस्ट पोप और रूट का अर्धशतक, इंग्लैंड की टीम बढ़त की ओर

    ओली पोप के अर्धशतक और अनुभवी जो रूट की एक और शानदार पारी के बाद मेजबान इंग्लैंड चौथे टेस्ट में पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने की कगार पर है। शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 74 ओवर में 2 विकेट पर 332 रन बना लिए थे। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड को वाशिंगटन सुंदर ने दो बड़े झटके दिए हैं।

  • 25 July 2025 6:41 PM IST

    ओबीसी सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला

    कांग्रेस की ओर से आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन हुआ। ओबीसी सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला, यहीं नहीं कांग्रेस नेताओं ने भाजपाई सरकार पर ओबीसी वर्ग का हक छीनने तक का आरोप लगाया।

  • 25 July 2025 6:40 PM IST

    थाईलैंड -कंबोडिया के बीच संघर्ष जारी ,भारत ने जारी की एडवाइजरी

    थाईलैंड -कंबोडिया के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों की सीमा पर फायरिंग देखने को मिल रही है। गोलीबारी में अभी तक 14 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो गए है। दोनों देशों की ओर से हमले के लिए गोलीबारी, आर्टिलरी और मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमलों के बाद हिंसा प्रभावित इलाकों में रह रहे लोग धीरे धीरे विस्थापित हो रहे है।

  • 25 July 2025 6:21 PM IST

    इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा को हटाने की कार्यवाही लोकसभा में शुरू की जाएगी- किरेन रिजिजू

    संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को घोषणा की कि कथित भ्रष्टाचार के मामले में फंसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा को हटाने की कार्यवाही लोकसभा में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दल एकजुट होकर न्यायपालिका में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने पर सहमत हुए हैं। 

Created On :   25 July 2025 8:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story