Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 25 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
25 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 25 July 2025 6:04 PM IST

    सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी समन पर लगी रोक को अगली सुनवाई तक बरकरार रखा

    देश की सर्वोच्च अदालत ने कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जारी समन पर रोक को फिलहाल जारी रखते हुए अंतरिम आदेश को आगे बढ़ा दिया है। आपको बता दें यह केस 2022 की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान से जुड़ा है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर को लेकर विवादास्पद बयान दियाथा। राहुल के इस बयान पर मुंबई की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ तलब का नोटिस जारी किया था।

  • 25 July 2025 5:52 PM IST

    26वां कारगिल विजय दिवस

    केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कारगिल विजय दिवस पर कहा, "यह 26वां कारगिल विजय दिवस है। पूरा देश अपने सैनिकों की वीरता और साहस को नमन करता है। राष्ट्र उन सभी सैनिकों को नमन करता है जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। हमारे राष्ट्रध्वज, हमारे सम्मान, हमारे गौरव और हमारी मां भारती की रक्षा के लिए निरंतर वीरता का प्रदर्शन करते हुए, कुछ ही मिनटों में हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान के इरादों को ध्वस्त कर दिया। जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर से छेड़छाड़ करने की कोशिश की, उनके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मिट्टी में मिला देंगे और सच में मिट्टी में मिला दिया। आज राष्ट्र ऐसे वीर, बहादुर सैनिकों को नमन करता है।

  • 25 July 2025 5:44 PM IST

    सोमवार, 28 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा

    सोमवार, 28 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। चर्चा में भाग लेने वाले अन्य मंत्रियों में गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हैं। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी इसमें भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस चर्चा में हस्तक्षेप करने की उम्मीद है। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा मंगलवार, 29 जुलाई को राज्यसभा में शुरू होगी जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य मंत्री भाग लेंगे। दोनों सदनों में इस विषय पर 16 घंटे की चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्यसभा की चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं: सूत्र

  • 25 July 2025 5:29 PM IST

    बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक

    केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा आज लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई गई। 

  • 25 July 2025 5:20 PM IST

    मोदी मुइज़्ज़ू ने माले में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने माले में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की

  • 25 July 2025 5:11 PM IST

    उन सभी लोगों को ताकत देने की जरूरत है, जो पिछड़े है- सचिन पायलट

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "देश में जो पिछड़ा वर्ग है, दबा-कुचला वर्ग है, किसान वर्ग है, जो हाथों से मेहनत करके लोगों का पेट पालते हैं, उन सभी लोगों को ताकत देने की जरूरत है। उनकी मदद कांग्रेस पार्टी करेगी ताकि वे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। सभी को हम साथ लेकर चलेंगे लेकिन जो वंचित हैं, उन्हें ताकत देने का काम हम करेंगे।

  • 25 July 2025 5:00 PM IST

    मुंबई एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान पर दर्ज कराई एफआईआर, जांच शुरू

    मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में टीवी एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला हिंदी टेलीविजन सीरियल के सह निर्माता बनाने को लेकर हुए 24 लाख रुपए के आर्थिक विवाद से जुड़ा है। रुचि गुज्जर की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण की कंपनी स्टूडियोज और अन्य खातों में 24 लाख रुपए की राशि कई किश्तों में ट्रांसफर की थी। रुचि ने बताया कि करण सिंह चौहान ने उनसे व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर खुद को हिंदी सीरियल का निर्माता बताया और सोनी टीवी पर शो लॉन्च करने की बात कही।

  • 25 July 2025 4:50 PM IST

    'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

    सुप्रीम कोर्ट ने कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट को सौंपते हुए निर्देश दिया कि सभी पक्ष वहां अपनी दलील पेश करें। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने फिल्म पर रोक की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।

  • 25 July 2025 4:40 PM IST

    अगर टेस्ट मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी ज्वाला सिंह

    इंडियन क्रिकेट टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने मैनचेस्टर टेस्ट और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक भारत के प्रदर्शन पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उनका मानना है कि भारतीय टीम की सफलता के लिए दो-तीन बल्लेबाजों को लंबी पारी खेलनी होगी, ताकि टीम मजबूत स्कोर खड़ा कर सके। साथ ही, उन्होंने मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों से अधिक योगदान की अपेक्षा जताई है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में समग्र टीम प्रयास जरूरी होता है।

  • 25 July 2025 4:30 PM IST

    दिल्ली के सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य, सरकार का सख्त निर्देश

    दिल्ली में नशे की रोकथाम और दवाओं के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब दोहरे उपयोग वाली दवाएं, जैसे नशे में इस्तेमाल होने वाली या अन्य अनुचित कार्यों में प्रयोग होने वाली दवाएं, बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं बेची जा सकेंगी। इसके साथ ही सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा। दिल्ली के सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने इस नियम को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है और जुलाई के अंत तक सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   25 July 2025 8:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story