Breaking News: आज की बड़ी खबरें 3 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 3 July 2025 10:21 AM IST
भारतीय रुपया में मामूली बढ़त
भारतीय रुपया की तो, गुरुवार की सुबह इसमें 5 पैसे की मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 85.66 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले बुधवार को रुपया 18 पैसे गिरकर 85.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
- 3 July 2025 10:10 AM IST
निफ्टी 25500 के पार
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (03 जुलाई 2025, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.65 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत बढ़कर 25,511.05 के स्तर पर खुला।
- 3 July 2025 10:00 AM IST
सेंसेक्स में 210 अंकों की तेजी
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (03 जुलाई 2025, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 210.33 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत बढ़कर 83,620.02 के स्तर पर खुला।
- 3 July 2025 9:53 AM IST
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग, आमिर खान मुख्य अतिथि
फिल्म निर्माता- अभिनेता आमिर खान 16वें द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी निर्धारित है। आमिर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया, "मैं भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न का हिस्सा बनकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह महोत्सव भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि को सच्चे अर्थों में सेलिब्रेट करता है। मैं दर्शकों के साथ जुड़ने, अपनी पसंदीदा फिल्मों को साझा करने और सिनेमा की ताकत को दिखाने वाली चर्चाओं का हिस्सा बनने को उत्सुक हूं।"
- 3 July 2025 9:48 AM IST
पीएम मोदी की घाना यात्रा भारत–अफ्रीका संबंधों का शुरू हुआ नया अध्याय, जानें क्यों है ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की विदेश यात्रा के लिए घाना पहुंचे। पीएम मोदी की यह यात्रा 'अफ्रीका महाद्वीप' में भारत की कूटनीतिक पहुंच का नया संकेत है। पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। घाना में रहने वाले 15 हजार से ज्यादा भारतीय मूल के नागरिकों को पीएम मोदी ने 'भारत के सांस्कृतिक राजदूत' बताया। आइए, इस यात्रा से जुड़ी 10 अहम बातों को जानते हैं...
- 3 July 2025 9:39 AM IST
विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी एफबीआई और राष्ट्रीय खुफिया प्रमुखों से मुलाकात की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अमेरिका के दो शीर्ष खुफिया अधिकारियों से मुलाकात की। उनकी ये मुलाकात संघीय जांच ब्यूरो के निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से हुई। गबार्ड से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने बताया कि दोनों के बीच वैश्विक स्थिति और द्विपक्षीय सहयोग पर अच्छी बातचीत हुई।
- 3 July 2025 9:21 AM IST
रूस को यूक्रेन के साथ तीसरे दौर की वार्ता जल्द होने की उम्मीद- क्रेमलिन
रूस और यूक्रेन लंबी लड़ाई के बाद अब शांति की दिशा में कदम उठा रहे हैं। दो दौर की बातचीत लगभग सफल रही और अब क्रेमलिन को उम्मीद है कि रूस-यूक्रेन वार्ता के तीसरे दौर की तारीख जल्द तय हो सकती है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द ही सहमति बन जाएगी। उन्होंने दोहराया कि वार्ता का कार्यक्रम दोनों पक्षों की सहमति से ही तय किया जा सकता है।
- 3 July 2025 9:11 AM IST
‘घाना के विकास में अहम भूमिका निभा रहे भारतीय’, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महामा को दिया भारत आने का निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना दौरे पर राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ संयुक्त बयान जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने घाना दौरे को गर्व का अवसर बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि घाना में जिस आत्मीयता, गर्मजोशी और सम्मान से हमारा स्वागत हुआ है, उसके लिए मैं हार्दिक आभारी हूं।
- 3 July 2025 9:02 AM IST
लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज शहरी स्थानीय निकायों के शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के पहले राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में हो रहा है।
- 3 July 2025 8:49 AM IST
बादल फटने से हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, अब तक 16 की मौत, 30 से ज्यादा लापता
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मंगलवार को 11 से 15 जगहों पर बादल फटने से काफी तबाही मच गई। कई इलाकों में बाढ़ आने से लोग परेशान हैं। करीब 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, 16 की मौत की जानकारी सामने आई है। केवल जान का ही नहीं बल्कि मकानों और यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हैं। 405 से भी ज्यादा सड़कें बंद हैं और 1500 से अधिक ट्रांसफार्मर्स खराब हो गए हैं। फिलहाल बचाव अभियान जारी है ताकि लोगों को जल्द से जल्द खोज कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सके।
Created On :   3 July 2025 8:00 AM IST