Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 27 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
27 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 27 July 2025 9:51 PM IST

    'टीम के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा', एसआरएच छोड़ने की खबरों पर नितीश कुमार रेड्डी का बयान

    ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को लेकर चर्चा चल रही थी कि वह आईपीएल में अपनी मौजूदा टीम सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़कर अगले सीजन में किसी दूसरी टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। नितीश ने इस खबर का खंडन किया है। खबरें आई थी कि एसआरएच में चौथे नंबर पर खुद की जगह हेनरिक क्लासेन को मौके देने के फैसले से नितीश संतुष्ट नहीं हैं और टीम छोड़ने का मन बना रहे हैं।

  • 27 July 2025 9:24 PM IST

    रेव पार्टी में नशे में धुत मिला पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से का दामाद, 7 को पुलिस कस्टडी

    खराड़ी की लग्जरी हाउसिंग सोसाइटी में शनिवार देर रात चल रही रेव पार्टी पर पुलिस क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। इस दौरान नशे में धुत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो युवतियों के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद तथा महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खड़से के पति प्रांजल खेवलकर का भी नाम सामने आया है। सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दो दिन की पुलिस कस्टडी में रवाना कर दिया है। पार्टी कथित रूप से खेवलकर द्वारा ही आयोजित की गई थी। सभी को मेडिकल जांच के लिए ससून अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वहां मौजूद सभी लोग नशे की स्थिति में थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पार्टी में और कौन-कौन शामिल होने वाला था या पहले से जुड़ा हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह न्यायिक प्रक्रिया है, इसलिए कई तथ्य जांच के बाद ही सामने लाए जाएंगे। प्रांजल का नाम आने से राजनीतिक जगत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

  • 27 July 2025 9:00 PM IST

    आनंद दुबे ने कहा, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे

    शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर 13 साल बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे 'मातोश्री' पहुंचे। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि एक भाई का जन्‍मदिन हो, दूसरा न आए, ऐसा होता नहीं है। ठाकरे ब्रांड हैं, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे।

  • 27 July 2025 8:27 PM IST

    एसआईआर पर उठ रहे सवालों का जवाब दे सरकार और चुनाव आयोग चंद्रशेखर आजाद

    संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इस मुद्दे को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान आया है। उन्होंने एसआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर सभी दलों ने चिंता जाहिर की है।

  • 27 July 2025 8:07 PM IST

    हरियाली तीज 2025 के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं डिप्टी सीएम दीया कुमारी

    राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हरियाली तीज 2025 के मौके पर आयोजित कार्यक्रम पर कहा, "तीज बहुत बड़ा त्यौहार है। जिसे राजस्थान, पूरे देश और विदेशों में भी मनाया जाता है...लोगों में आज बहुत उत्साह है। आज इस आयोजन में हमारे साथ सभी लोग जुड़े हैं, स्थानीय भागीदारी है, पर्यटक भी आते हैं जिससे पर्यटन भी बढ़ता है। बहुत खुशी का माहौल है।"

  • 27 July 2025 7:32 PM IST

    विपक्ष अपने बयानों से बिहार को भड़काना चाहता है - केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी

    बिहार की कानून व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "ये लोग अपनी बातों से बिहार को भड़काना चाहते हैं। हमें 2005 से पहले का दौर भी याद रखना चाहिए। मैं 1980 से राजनीति में हूं। मैंने वह दौर देखा है जब हर तरह के अपराध होते थे और हमारे लोगों को बेरहमी से मारा जाता था। उस समय कोर्ट ने कह दिया था कि जंगलराज है, जो कोई सामान्य बात नहीं है। आज कोर्ट ऐसी टिप्पणी नहीं कर रहा है। सत्ता के भूखे लोग बस जनता को गुमराह करने के लिए ये सब कहते हैं। राज्य की आबादी 14 करोड़ है और कुछ घटनाएं हो जाती हैं।"

  • 27 July 2025 7:16 PM IST

    इंग्लैंड के नाम रहा मैनचेस्टर टेस्ट का पहला सेशन, केएल और गिल आउट

    मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवे दिन का पहला सेशन मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा। 26 ओवर के इस सेशन में टीम इंडिया ने 49 रन बनाए और अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। कप्तान गिल 103 और राहुल 90 रन बनाकर आउट हुए। गिल को जोफ्रा आर्चर और राहुल को बेन स्टोक्स ने आउट किया। इस समय रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं।

  • 27 July 2025 6:10 PM IST

    चीन में विदेशी निवेश में आई तेजी, 'नई गुणवत्ता उत्पादकता' का क्षेत्र बना हॉट स्पॉट

    इस वर्ष की पहली छमाही में, विदेशी निवेश को स्थिर करने के लिए चीन की नीतियों का कार्यान्वयन जारी रहा और परिणाम सामने आए। कई ऐतिहासिक विदेशी निवेश परियोजनाओं ने नई प्रगति की है, जिससे चीन के निवेश की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ है। हाल ही में, एक्सॉन मोबिल कंपनी की हुईचोउ एथिलीन परियोजना का पहला चरण, जिसका कुल निवेश 10 अरब अमेरिकी डॉलर है, आधिकारिक तौर पर क्वांगतोंग प्रांत के हुईचोउ शहर में शुरू किया गया।

  • 27 July 2025 6:00 PM IST

    बर्थडे स्पेशल दमदार, खूबसूरत और बोल्ड, फिल्म इंडस्ट्री की ‘महारानी’ है नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आई ये एक्ट्रेस

    'महारानी' की रानी भारती का जिक्र करते ही फिल्म इंडस्ट्री की दमदार, शानदार, खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का चेहरा सामने आ जाता है। 28 जुलाई को जन्मीं नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाली एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर न केवल बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी खास छाप छोड़ी। अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से डेब्यू करने वाली हुमा ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया। एक्टिंग शैली और बेबाक अंदाज ने उन्हें इंडस्ट्री की 'महारानी' बना दिया।

  • 27 July 2025 5:51 PM IST

    बर्थडे स्पेशल सुपरस्टार के लाडले जिन्होंने आईटी फर्म में भी किया काम, एक्टिंग के साथ सिंगिग में भी हिट ‘राम’

    'सीता रामम' फिल्म का नाम लेते ही 'राम' का चेहरा आंखों के सामने आ जाता है। पर्दे पर इस किरदार को साउथ सिनेमा के चमकते सितारे दुलकर सलमान ने बखूबी उतारा था। 28 जुलाई को एक्टर सलमान का 41वां जन्मदिन है। मलयालम सुपरस्टार ममूटी के बेटे दुलकर अपनी अलग शैली से अलग पहचान बनाने में सफल रहे। एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग, प्रोडक्शन और सोशल वर्क में भी उनकी मौजूदगी उन्हें खास बनाती है।

Created On :   27 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story