Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 27 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 27 जून 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 28 Jun 2025 12:09 AM IST

    बिहार चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने की तैयारी में वीआईपी

    विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने नेता मुकेश सहनी को सुझाव दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी को 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।

  • 27 Jun 2025 11:41 PM IST

    दिलजीत दोसांझ देशभक्त हैं, बनावटी नहीं 'सरदार जी 3' विवाद पर इम्तियाज अली

    नेटफ्लिक्स फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुके प्रसिद्ध फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने शुक्रवार को एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर गायक-अभिनेता के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने दिलजीत पर उठ रहे सवालों के बीच उन्हें "माटी का सपूत" और "सच्चा देशभक्त" करार दिया।

  • 27 Jun 2025 11:15 PM IST

    अधिक नमी के कारण एक-दो भक्त बेहोश हो गए, जगन्नाथ रथ यात्रा पर बोले ओडिशा के मंत्री मुकेश महालिंग

    जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कुछ लोगों के बेहोश होने की खबरों पर ओडिशा के मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा, "अधिक नमी के कारण एक-दो भक्त बेहोश हो गए। बचाव दल ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मंदिर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र हैं। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए भी यहां हूं कि ग्लूकोज और पानी पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल भी जाऊंगा कि जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है, उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है।"

  • 27 Jun 2025 11:01 PM IST

    जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, 40 से ज्यादा श्रद्धालु हुए गंभीर रूप से घायल

    डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 40 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घटना श्री नहर (राजा का महल) के पास हुई। घायलों को पुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

  • 27 Jun 2025 10:29 PM IST

    इसमें सरकार की अहम भूमिका, लॉ कॉलेज रेप केस पर बोले आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मामले की पीड़ित के पिता

    कोलकाता में कथित गैंगरेप मामले पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की पीड़िता के पिता ने कहा, "ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। मेरी बेटी के साथ जो हुआ, उसके बाद कई लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए। उसके बाद भी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। कॉलेज के अंदर के लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसमें सरकार की अहम भूमिका है, जिसके कारण ये सारी घटनाएं हो रही हैं... गिरफ्तार किए गए तीनों लोग TMC से हैं, इसलिए इस राजनीतिक पार्टी को सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों... आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

  • 27 Jun 2025 10:12 PM IST

    दिल्ली सरकार ने मौजूदा आबकारी शुल्क आधारित लाइसेंस व्यवस्था को जारी रखने की मंजूरी दी

    दिल्ली सरकार ने वर्ष 2025-26 (1 जुलाई 2025 से 31 मार्च 2026 तक) के लिए शराब के लिए मौजूदा आबकारी शुल्क आधारित लाइसेंस व्यवस्था को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। लाइसेंस का नवीनीकरण पिछले वर्षों की तरह ही शर्तों पर किया जाएगा। नवीनीकरण शुल्क इस बात पर निर्भर करेगा कि आवेदन कितनी जल्दी दाखिल किए गए हैं: 30 दिनों के भीतर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं, 60 दिनों तक की देरी होने पर 25% अतिरिक्त शुल्क और 60 दिनों से अधिक देरी होने पर 100% अतिरिक्त शुल्क।

  • 27 Jun 2025 9:37 PM IST

    अपराधियों को सजा देने के बजाय संरक्षण देने का काम तृणमूल कांग्रेस की सरकार कर रही - बीजेपी

    भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कोलकाता में कथित गैंगरेप मामले पर कहा, "पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सत्ता में वापसी से ही, बंगाल की बहन और बेटियों पर जिस व्यवस्थित तरीके से दुर्दांत दुष्कर्मों का दौर प्रारंभ हुआ था वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार पुन: एक ऐसी ही घटना प्रकाश में आई है। मामला संदेशखाली का हो, आरजी कर मेडिकल कॉलेज का हो, कोलकाता लॉ कॉलेज का हो या बंगाल के किसी भी विद्यालय का हो, ऐसा प्रतीत होता है कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल की बहन-बेटियों के साथ बलात्कार और अत्याचार होना बहुत सहज और सामान्य सी बात हो गई है। यह इसलिए चिंता का विषय है क्योंकि अधिकांश मामलों में उन अपराधियों का कोई न कोई संबंध सत्ताधारी दलों के साथ साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है... इससे ये बात स्पष्ट है कि इन अपराधियों को सजा देने के बजाय संरक्षण देने का काम तृणमूल कांग्रेस की सरकार कर रही है... भाजपा इस दुखद क्षण में हर उस बहन और बेटी के साथ खड़ी है जो तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक संरक्षण में होने वाले अपराध की शिकार है।"

  • 27 Jun 2025 9:12 PM IST

    पीएम मोदी दो से नौ जुलाई के बीच पांच देशों की करेंगे यात्रा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जुलाई को घाना की यात्रा करेंगे। यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह घाना यात्रा तीन दशकों के बाद हो रही है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करने और आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग तथा विकास सहयोग को साझेदारी के माध्यम से बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

  • 27 Jun 2025 8:30 PM IST

    नोएडा में 9 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 182 करोड़ के मिले ट्रांजेक्शन

    नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर साइबर अपराधी सागर चौहान को गिरफ्तार किया। सागर पर आरोप है कि वह एक अस्पताल के साथ 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह से जुड़ा था। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कैशलेस उपचार प्रणाली के अंतर्गत उनके साथ कुल 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

  • 27 Jun 2025 7:08 PM IST

    शेखर कपूर ने सुनाया नुसरत अली से जुड़ा 'बैंडिट क्वीन' का किस्सा

    फिल्म मेकर शेखर कपूर ने अपनी फिल्म 'बैंडिट क्वीन' की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि दिवंगत सिंगर नुसरत फतेह अली खान की एक अनोखी मांग थी। यह वाकया उस समय का है, जब संगीत के दिग्गज आर.डी. बर्मन का निधन हो चुका था।

Created On :   27 Jun 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story