Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 July 2025 4:35 PM IST
विमान सुरक्षा से जुड़ी जांच और निरीक्षण को बढ़ाया- सरकार
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्यसभा में कहा कि 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787-8 प्लेन क्रैश में कुल 260 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने तत्काल तकनीकी खामियों की पहचान करने और उन्हें सुधारने के लिए सुरक्षा से जुड़ी जांच और निरीक्षण को बढ़ा दिया था।
- 28 July 2025 4:28 PM IST
शूटिंग का मौजूदा थाईलैंड-कंबोडिया के बीच के सीमा विवाद से कोई कनेक्शन है या नहीं?
बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ वोरापट सुकथाई ने कहा कि पुलिस इस घटना के पीछे की मंशा की जांच कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये मास शूटिंग का मामला है, या इसका थाईलैंड-कंबोडिया के बीच के सीमा विवाद से कोई कनेक्शन है या नहीं?
- 28 July 2025 4:01 PM IST
बैंकॉक के प्रसिद्ध फूड मार्केट में मास शूटिंग
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रसिद्ध फूड मार्केट में सोमवार को मास शूटिंग हुई। इस घटना में हमलावर सहित 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार की पहचान सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर की गई है. इस कत्लेआम को अंजाम देने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली।
- 28 July 2025 4:01 PM IST
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने सदन में चर्चा करने को कहा
सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। उनके हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, ये बाहर जाकर भाषण देना दिखाता है कि उनकी मानसिकता भागने की है, हमें उम्मीद है कि विपक्ष आज चर्चा से नहीं भागेगा
- 28 July 2025 3:44 PM IST
कांग्रेस नेता चिदंबरम के बयान पर बवाल
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर 'पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,' पर कहा, "चिदंबरम राज्यसभा के सदस्य हैं, उन्हें अपना सवाल राज्यसभा में पूछना चाहिए, यहां चर्चा है।
- 28 July 2025 3:42 PM IST
राज्यसभा में 16 घंटे ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए आवंटित कुल 16 घंटों में से कांग्रेस को लगभग दो घंटे का समय आवंटित किया गया है, जिसके दौरान राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सदन में बहस की शुरुआत करेंगे। पी चिदंबरम ने अपने बयान को लेकर मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
- 28 July 2025 3:27 PM IST
सुको कल बताएंगा एसआईआर की अगली सुनवाई की तारीख
देश की सर्वोच्च अदालत ने चुनाव आयोग से फिर कहा है कि वह बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाताओं की पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड और मतदाता फोटो पहचान पत्र को स्वीकार्य दस्तावेज़ों में शामिल करने पर विचार करे। सुप्रीम कोर्ट ने मामले के पक्षकारों से कहा है कि वे इस मामले में बहस करने के लिए कितना समय लेंगे, यह तय करें और कल सुनवाई की अगली तारीख की जानकारी दी जाएगी।
- 28 July 2025 3:18 PM IST
वोटर लिस्ट के प्रकाशन पर रोक नहीं लगी
मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित होने के बाद, बूथ-वार प्रतियां बिहार के सभी 12 दलों को दी जाएंगी और सीईओ की वेबसाइट पर भी प्रकाशित होगी। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा- आपत्ति कर सकते है। सभी दावों और आपत्तियों के समाधान के बाद अंतिम वोटिंग लिस्ट 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।
- 28 July 2025 2:53 PM IST
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सुप्रीम सुनवाई
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिकाओं पर आज सोमवार को सुनवाई हुई । न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कई दस्तावेजों पर विचार किया।
- 28 July 2025 2:48 PM IST
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर हमारे सामर्थ्य का प्रतीक था जिसमें हमने दिखाया कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। हमारा राजनैतिक तंत्र और नेतृत्व बिना किसी दबाव के काम करेगा। हमारी मिसाइलें भौतिक सीमाओं को पार करेंगी, वीर सैनिक दुश्मन की कमर तोड़ देंगे। हम आतंकवाद के हर रूप और स्वरूप को समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"
Created On :   28 July 2025 8:02 AM IST