Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 July 2025 2:38 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहीं अहम बातें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, "हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी, न तो उकसावे वाली थी और न ही विस्तारवादी। फिर भी, 10 मई, 2025 को लगभग 1:30 बजे तक, पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर भारत के ऊपर मिसाइलों, ड्रोन्स, रॉकेट्स और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके बड़े पैमाने पर हमला किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर से जुड़ी तकनीक का भी सहारा लिया। उनके निशाने पर हमारे भारतीय सेना के अड्डे, थल सेना के एग्रेशन डीपो, हवाई अड्डे और मिलिट्री कैंप थे। यह कहते हुए मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है कि हमारे यहां डिफेंस सिस्टम, काउंटर ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। पाकिस्तान हमारे किसी भी टारगेट को हिट नहीं कर पाया। हमारी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी और हर हमले को हमारे द्वारा रोका गया। मैं इसके लिए भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों की जमकर सराहना करता हूं, जिन्होंने दुश्मन के मंसूबों पर पानी फेर दिया।"
- 28 July 2025 2:28 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले, हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया। हमारे पास कई विकल्प थे लेकिन हमने वह विकल्प चुना जिससे आतंकवादियों को अधिकतम नुकसान हो और जिसमें पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो। हमारी सेनाओं द्वारा किए गए समन्वित हमलों ने 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया। एक अनुमान के अनुसार, इस सैन्य कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, उनके आका मारे गए, जिनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे।"
- 28 July 2025 2:23 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारी सेनाओं द्वारा किए गए समन्वित हमलों ने 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया। एक अनुमान के अनुसार, इस सैन्य कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, उनके आका मारे गए, जिनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे।"
- 28 July 2025 2:22 PM IST
जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा को लेकर दी प्रतिक्रिया
जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर जो उन्होंने शुरू किया वह ठीक है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सरकार ने माना कि ये सुरक्षा में चूक थी और उपराज्यपाल ने भी इसकी जिम्मेदारी ली। ये अपने आप में गंभीर है, एक तरफ इसे सुरक्षा में चूक माना जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ़ ये भी नहीं पता कि वो लोग(आतंकी) कहां गए, कहां से आए, उनका ठिकाना क्या है, अगर पकड़े गए तो उन्होंने क्या कबूल किया और अगर नहीं पकड़े गए तो क्यों नहीं पकड़े गए। मुझे लगता है कि ऑपरेशन सिंदूर सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए एक कवर अप था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 24-25 बार सीज़फायर की बात की, अगर भारत सरकार ने सीज़फायर मान लिया तो सवाल उठता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौते की क्या स्थिति है? उन्हें इन सबका जवाब देना होगा। हम यही कहेंगे कि जवाबदेही तय की जाए और जिम्मेदारी तय की जाए।"
- 28 July 2025 1:40 PM IST
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पर दी टिप्पणी
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। हमने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए खुद आग्रह किया था। हमने ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा था, लेकिन सरकार उस पर सहमत नहीं हुई। हम नियमित सत्र के दौरान भी चर्चा के लिए सहमत हैं। लेकिन समस्या ये है कि इस देश के लोकतंत्र के लिए 'SIR' सबसे अहम मुद्दा है। हर भारतीय नागरिक अब इस बात को लेकर चिंतित है कि कब उनका नाम मतदाता सूची से कट जाएगा। हमने सरकार से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बाद 'SIR' पर भी चर्चा होनी चाहिए। इसके लिए हमें उस मुद्दे को उठाने के लिए 30 सेकंड की अनुमति चाहिए। सरकार सहमत हो या नहीं, वो हमें अपनी राय बता सकती है। लेकिन लगता है सरकार इस(SIR के मुद्दे पर) चर्चा करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है। हम(विपक्षी दल के नेता) स्पीकर के पास भी गए और हमने स्पीकर से अनुरोध किया है कि हमें अनुमति दें।"
- 28 July 2025 1:33 PM IST
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर दी प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "लोकतांत्रिक परंपराओं में स्पीकर ने बुलाकर तय किया कि सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे। 16 घंटे का समय तय हो गया कौन-कौन बोलेगा सबका नाम आ गया। इसके बाद आज SIR पर चर्चा करने का क्या औचित्य है? सदन का एक पूरा हफ्ता बर्बाद हो गया। आज SIR पर इनको क्या चर्चा करनी है। अभी तक अंतिम सूची भी नहीं आई है। हर बार किसी का नाम जुड़ता है किसी का कटता है। उसे आपत्ति दर्ज कराने का पूरा समय मिलेगा। इस देश में वोट देने का अधिकार केवल भारत के नागरिक को है। ये किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं? इससे साफ है कि ये बांग्लादेशी लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं।"
- 28 July 2025 1:20 PM IST
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षियों पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है? ये वही लोग थे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की थी और अब जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तो ये क्यों भाग रहे हैं? ये विपक्ष आतंक और आतंकवाद पर चर्चा नहीं होने दे रहा है? क्या ये नकाब हटने का डर है? पी चिदंबरम ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं, पहलगाम में पाकिस्तान का हाथ होने का सबूत क्यों मांग रहे हैं? जो भाषा पाकिस्तान बोल रहा है, वही भाषा कांग्रेस और पी चिदंबरम भी बोल रहे हैं। इन्हें किस बात का डर है?"
- 28 July 2025 1:10 PM IST
लोकसभा कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
- 28 July 2025 1:03 PM IST
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष लगातार चर्चा की मांग कर रहा था, सरकार किसी भी चर्चा से भागने वाली नहीं है। सरकार हर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन जब इसपर चर्चा हो रही थी तो आप चर्चा नहीं होने दे रहे? आप सदन स्थगित करा रहे हैं, हंगामा कर रहे हैं।"
- 28 July 2025 12:59 PM IST
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षियों पर साधा निशाना
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "सदन में सब तैयार थे, सभी दलों का मत था कि आज ऑपरेशन सिंदूर पर 12:15 बजे चर्चा शुरू होनी थी, उससे 10 मिनट पहले विपक्षी दलों ने एक नया मुद्दा उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले सरकार एक लाइन ऑफ़ कमिटमेंट दे कि इसके बाद SIR पर चर्चा होगी, संसद ऐसे नहीं चलती। सदन में एक-दूसरे की बात सुनकर और फिर BAC(बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) की बैठक करके फैसला लिया जाता है, जब ये तय हुआ था कि आज सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे और 16 घंटे का समय दिया गया था, तो अचानक चर्चा से 10 मिनट पहले शर्तें लाना ठीक नहीं है। कांग्रेस और विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से क्यों भाग रहे हैं?"
Created On :   28 July 2025 8:02 AM IST