Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 July 2025 9:22 AM IST
अमरनाथ यात्रा 3.77 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 3 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। सोमवार को 1,635 श्रद्धालुओं का एक और जत्था जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
- 28 July 2025 8:52 AM IST
मुकाबला ड्रॉ, फिर भी टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त किया। इसी के साथ टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत एक ही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350+ रनों का आंकड़ा छूने वाला देश बन गया है। इस मामले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ही घर पर साल 1920-21 में इंग्लैंड के विरुद्ध एक ही टेस्ट सीरीज में छह बार 350+ रन बनाए।
- 28 July 2025 8:47 AM IST
एसटी हसन ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का विरोध किया
यूएई में एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच होना है। इस पर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच को रद्द करने की अपील की है। सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर अच्छा नहीं समझते। हम इसके खिलाफ हैं। पाकिस्तान ने हमारे देश के अंदर पहलगाम में आतंकी हमले से जख्म दिया है। अभी हमारे जख्म भरे नहीं हैं। अभी तक आतंकवादी पकड़े भी नहीं गए हैं। इस हमले में आतंकियों ने बेकसूर लोगों को मार डाला था।
- 28 July 2025 8:36 AM IST
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मनसा देवी मंदिर भगदड़ में घायलों हुए लोगों से की मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे के घायलों का हालचाल जाना। साथ ही घायलों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं, चिकित्सकों से भी घायलों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
- 28 July 2025 8:26 AM IST
संसद का मानसून सत्र लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी
मानसून सत्र के पहले सप्ताह में बार-बार व्यवधान के बाद, संसद में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर महत्वपूर्ण बहस होने वाली है। मॉनसून सत्र में यह चर्चा राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर केंद्रित होगी।
- 28 July 2025 8:11 AM IST
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा- अबू आजमी
पुणे रेव पार्टी में एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे के दामाद पर कार्रवाई को लेकर बयानबाजी जारी है। इसी बीच, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा है।
- 28 July 2025 8:04 AM IST
भारत-पाकिस्तान मैच पर केंद्र सरकार के निर्णय के साथ सुजय हाजरा
भारत-पाकिस्तान 'एशिया कप-2025' के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे। इसे लेकर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बीसीसीआई और सरकार को लेकर अपनी राय रखी है। तृणमूल कांग्रेस के नेता और मेदिनीपुर के विधायक सह कैब (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) सदस्य सुजय हाजरा ने कहा है कि उनकी पार्टी इस विषय पर केंद्र सरकार के साथ है।
Created On :   28 July 2025 8:02 AM IST