Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 29 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
29 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 29 July 2025 9:28 PM IST

    आंतकियों पर एक्शन लेने की सेना को दी गई छूट - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा, "सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई और यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है... हमें गर्व है कि आतंकवादियों को सजा दी गई, और यह ऐसी सजा थी कि आतंक के उन आकाओं की आज भी रातों की नींद उड़ी हुई है।"

  • 29 July 2025 9:08 PM IST

    आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प - पीएम नरेंद्र मोदी

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं 22 अप्रैल को विदेश में था। मैं तुरंत लौट आया और वापस आने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई और हमने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना है और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई और यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है। ये सारी बातें उस बैठक में स्पष्ट रूप से कही गईं।"

  • 29 July 2025 9:03 PM IST

    पहलगाम आतंकी हमला भारत को हिंसा की आग में झोंकने का सोचा समझा प्लान था - पीएम नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में जो क्रूर घटना घटी, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, वो क्रूरता की पराकाष्ठा थी। ये भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सोचा-समझा प्रयास था। ये भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। आज मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकजुटता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।"

  • 29 July 2025 8:46 PM IST

    मैं भारत का पक्ष न देख पाने वाले लोगों को आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं - पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा, "मैं इस सदन के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए यहां खड़ा हूं। जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं।"

  • 29 July 2025 8:38 PM IST

    ये 'विजयोत्सव' आतंकी मुख्यालय को मिट्टी में मिलाने का है - पीएम नरेंद्र मोदी

    सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने कहा था कि यह भारत के 'विजयोत्सव' का सत्र है...जब मैं 'विजयोत्सव' की बात कर रहा हूं, तो मैं कहना चाहूंगा - ये 'विजयोत्सव' आतंकी मुख्यालय को मिट्टी में मिलाने का है।"

  • 29 July 2025 7:57 PM IST

    भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था सुनील शर्मा

    जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लालू यादव, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी और दक्षिण भारत के कुछ दल कांग्रेस की पुरानी सोच और मानसिकता से ग्रस्त हैं। ये नेता अपनी सेना की आलोचना करने में खुश होते हैं, जो देश के लिए गर्व की बात नहीं है।

  • 29 July 2025 7:17 PM IST

    पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल उठाने वालों को अमित शाह ने दिया सीधा जवाब - एसपी वैद

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा के दौरान 'ऑपरेशन महादेव' का जिक्र करते हुए बताया कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। एसपी वैद ने कहा कि यह उन लोगों को सीधा जवाब है, जो सरकार पर सवाल उठा रहे थे।

  • 29 July 2025 7:06 PM IST

    हमने सिंदूर से लेकर सिंधु तक, पाकिस्तान पर कार्रवाई की

    संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई चर्चा का जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि संसद का यह सत्र, भारत के गौरव गान का सत्र है। जब मैं विजय उत्सव की बात कर रहा हूं तो मैं कहना चाहता हूं कि आतंकी हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिलाने का, भारतीय सेना की शौर्य और विजय का, भारत के 140 करोड़ लोगों की जीत का विजय उत्सव है।

  • 29 July 2025 5:59 PM IST

    ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए एकजुट था इंडिया गठबंधन- राहुल गांधी

    ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ बल्कि शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने, सभी दलों ने, यह प्रतिबद्धता जताई कि हम सेना और भारत की निर्वाचित सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। हमने उनके कुछ नेताओं की ओर से कुछ व्यंग्यात्मक टिप्पणियां सुनीं लेकिन हमने कुछ नहीं कहा। यह एक ऐसी बात थी जिस पर इंडिया गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेतृत्व सहमत थे। हमें बहुत गर्व है कि एक विपक्ष के रूप में हम एकजुट रहे, जैसा कि हमें होना चाहिए था

  • 29 July 2025 5:57 PM IST

    पॉलिटिकल विल और फ्रीडम ऑफ ऑपरेशन

    ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, दो शब्द हैं- 'पॉलिटिकल विल' और 'फ्रीडम ऑफ ऑपरेशन'। अगर आप भारतीय सशस्त्र बलों का प्रयोग करना चाहते हैं, तो आपके पास 100% पॉलिटिकल विल होनी चाहिए और आपको पूरी तरह से फ्रीडम ऑफ ऑपरेशन देना पड़ेगा

Created On :   29 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story