Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 July 2025 12:28 AM IST
पीएम मोदी ने बहुत ही अच्छी तरह से समझाया और सरकार की मंशा भी बताई - संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से समझाया और सरकार की मंशा भी बताई और भारत पहले के मुकाबले में कितना मजबूत राष्ट्र उभकर आ चुका है ये भी बता दिया है...पीएम मोदी की बात सुनने के बाद मेरे ख्याल से विपक्ष भी अपनी छोटी राजनीतिक विचारों को छोड़कर देश के लिए बड़े सोच के साथ सरकार को समर्थन करेंगे और ऑपरेशन सिंदूर को सभी सहराना और समर्थन करेंगे। लेकिन उनकी बात सुनने के बाद भी विपक्ष के लोगों के मन में और सवाल उठता है तो मैं फिर उनके सोच पर दया ही कर सकता हूं और कुछ नहीं कर सकता हूं..."
- 30 July 2025 12:14 AM IST
कल राज्यसभा में शुरू होगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
कल 30 जुलाई को दोपहर 1 बजे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के संबोधन के साथ राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी। सदन के नेता जेपी नड्डा लगभग 3 बजे बोलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह के समापन भाषण देने की संभावना है।
- 29 July 2025 11:47 PM IST
दम है तो बोलिए ट्रंप ने झूठ बोला - सुप्रिया श्रीनेत पीएम मोदी के भाषण पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कहा, '...पीएम मोदी 1 घंटा 42 मिनट बोले जिसमें उन्होंने 15 बार नेहरू जी का नाम लिया, 50 बार कांग्रेस का लेकिन डोनाल्ड ट्रंप, चीन का नाम उन्होंने एक बार भी नहीं लिया। उनके भाषण से पहले ही राहुल गांधी ने उन्हें (पीएम मोदी को) कहा था कि अगर आप में दम है तो आप आए और बोलिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं...लेकिन उन्होंने इस पर नहीं बोला। पहलगाम हमला जो हुआ इस पर जवाबदेही किसकी है। इसका जिम्मेदार कौन है?"
- 29 July 2025 11:20 PM IST
पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों की तरह बोलता है विपक्ष - रमन सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, "आज प्रधानमंत्री ने लोकसभा में विपक्ष द्वारा जिस तरह से आरोप लगाए गए, एक-एक आरोप का स्पष्ट रुप से तर्कों के साथ ना केवल खंडन किया बल्कि देश को जानकारी भी दी कि किस प्रकार विपक्ष की भाषा वही है जो पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी बोलते हैं।"
- 29 July 2025 10:55 PM IST
निराशाजनक था पीएम मोदी का भाषण - संदीप दीक्षित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "पीएम मोदी ने बस ये कहा कि नेहरू जी ने ये किया वो किया बस यही बोलते रहे। उनका भाषण बहुत निराशा देने वाला था। पीएम मोदी से हमने जो-जो सवाल किए हमें नहीं लगता वो उसका उत्तर दे पाए। हां उन्होंने ये जरूर कहा कि किसी भी नेता ने हम पर दबाव नहीं डाला। बात तो ट्रंप की थी किसी और नेता की थोड़ी...राहुल गांधी ने कहा अगर आप (पीएम मोदी) में हिम्मत है तो बोले कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। लेकिन उन्होंने इस पर कुछ स्पष्ट नहीं किया।"
- 29 July 2025 10:30 PM IST
भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही - सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर सेल्फ वीडियो के माध्यम से संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, "मैं सबको बाघ दिवस की शुभकामनाएं देता हूं भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है आज देश भर में 3600 से ज़्यादा बाघ की उपस्थिति है। उत्तराखंड 560 बाघों की उपस्थिति के साथ शीर्ष तीन राज्यों में शामिल है..."
- 29 July 2025 10:15 PM IST
भारतीय सेना ने पहलगाम का बदला सटीक हमले से लिया - पीएम मोदी
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहलगाम आतंकवादी हमले के ठीक बाद पाकिस्तानी सेना को यह अंदाजा हो गया था कि भारत वास्तव में एक बड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने परमाणु धमकी देना शुरू कर दिया। 6-7 मई की मध्यरात्रि को, भारत ने ठीक वैसा ही कदम उठाया जैसा तय था। पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका। हमारे सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल की घटना का बदला 22 मिनट के भीतर सटीक हमलों से ले लिया।"
- 29 July 2025 10:11 PM IST
यूपी पानी में डूबी मर्सिडीज कार, मालिक ने नगर आयुक्त को भेजा लीगल नोटिस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कारोबारी अमित किशोर की मर्सिडीज कार बारिश के बाद जलभराव के कारण खराब हो गई। उन्होंने इस मामले में नगर आयुक्त को लीगल नोटिस भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है। दरअसल, अमित किशोर की मर्सिडीज बारिश के बाद सड़क पर जलभराव के कारण पानी में डूब गई। इसके बाद कार में खराबी आ गई।
- 29 July 2025 10:03 PM IST
सभी आतंकी घटनाएं भाजपा सरकार में ही हुई - अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जो आतंकी घटनाएं भारत में हुईं, जैसे एयर इंडिया के विमान का हाईजैक, पुलवामा हमला, पहलगाम घटना और संसद पर हमला, सभी भाजपा सरकार के दौरान हुए। अगर भाजपा इतनी सक्षम है, तो इन घटनाओं को क्यों नहीं रोका गया? इन लोगों ने अजहर मसूद को बिरयानी खिलाकर छोड़ दिया, जिसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए।
- 29 July 2025 9:51 PM IST
भारतीय सेना ने पहलगाम का बदला सटीक हमले से लिया - पीएम मोदी
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहलगाम आतंकवादी हमले के ठीक बाद पाकिस्तानी सेना को यह अंदाजा हो गया था कि भारत वास्तव में एक बड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने परमाणु धमकी देना शुरू कर दिया। 6-7 मई की मध्यरात्रि को, भारत ने ठीक वैसा ही कदम उठाया जैसा तय था। पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका। हमारे सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल की घटना का बदला 22 मिनट के भीतर सटीक हमलों से ले लिया।"
Created On :   29 July 2025 8:00 AM IST