Breaking News: आज की बड़ी खबरें 03 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 4 Oct 2025 1:02 AM IST
गुजरात के गोदाम में लगी भीषण आग
गुजरात के वापी इलाके के वलसाड के एक भंगार गोदाम में भीषण आग लग गई है। इस घटना पर अग्निशमन अधिकारी वीरेंद्र ने बताया, "भंगार के गोदाम में आग लगी थी। आग बड़ी थी इसलिए हमने बाहर से भी फायर टेंडर की गाड़ियां बुलाई हैं। 6-7 गाडियां आग बुझाने में लगी हैं। 5 से ज्यादा गोदाम में आग लगी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।"
- 4 Oct 2025 12:31 AM IST
ओडिशा सीएम मोहन माझी ने भूस्खलन और बाढ़ से हुई मौतों पर जताया दुख, सहायता की घोषणा की
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को गजपति जिले में 2 अक्टूबर को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से दो लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में बस्तीगुड़ा ग्राम पंचायत के त्रिनाथ नायक और मेरीपल्ली ग्राम पंचायत के लक्ष्मण नायक की मौत हो गई।
- 4 Oct 2025 12:11 AM IST
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती
एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को शारजाह में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहला टी20 चार विकेट से जीता था।
- 3 Oct 2025 11:47 PM IST
बिहार चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए पटना पहुंचा ईसीआई का प्रतिनिधिमंडल
बिहार में किसी भी दिन विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इस बीच चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल बिहार की राजधानी पटना पहुंचा।
- 3 Oct 2025 11:32 PM IST
असम में 16 विपक्षी दलों ने जुबीन गर्ग की मौत की त्वरित न्यायिक जांच की मांग की
असम के 16 विपक्षी दलों ने गुवाहाटी में एक संयुक्त बैठक की। इस दौरान प्रसिद्ध गायक और सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत की त्वरित और अदालत की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की गई।
- 3 Oct 2025 11:11 PM IST
कोलंबियाई सीनेट के अध्यक्ष से राहुल गांधी की मुलाकात, ओवरसीज कांग्रेस ने शेयर की तस्वीर
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कोलंबियाई सीनेट के अध्यक्ष लिडियोस गार्सिया और गणराज्य पेरू के कांग्रेसजनों एवं विदेश मामलों के आयोग की अध्यक्ष हेइडी लिस्बेथ जुआरेज कैले, सदस्यों मार्लेनी पोर्टेरो एवं डिग्ना कैले से मुलाकात की। इसकी जानकारी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने दी।
- 3 Oct 2025 10:40 PM IST
प्रधानमंत्री 4 अक्टूबर को 62,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का करेंगे अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में युवा विकास की एक ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण करेंगे। इन पहलों के माध्यम से देश भर में शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को एक निर्णायक बढ़ावा मिलेगा।
- 3 Oct 2025 10:23 PM IST
बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रुपए के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है और मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के गमपुर-पुरंगेल के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नक्सलियों ने एसटीएफ और डीआरजी के जवानों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो घंटे में पांच लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया।
- 3 Oct 2025 10:16 PM IST
मुंबई एयरपोर्ट पर खिलौनों में छिपाकर लाई गई 79 करोड़ की कोकीन जब्त
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई इकाई ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक से आईं दो महिला यात्रियों से 79.5 करोड़ रुपए की 7.95 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। इस मामले में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- 3 Oct 2025 9:44 PM IST
राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप मनीष, कीर्तिवासन, वैष्णवी और आकांक्षा फाइनल में पहुंची
मनीष सुरेशकुमार और कीर्तिवासन सुरेश ने 30वीं राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। वहीं, महिला वर्ग के एकल फाइनल में वैष्णवी अदकर आकांक्षा नितुरे पहुंच गई हैं। मनीष सुरेशकुमार ने चौथी वरीयता प्राप्त पश्चिम बंगाल के इशाक इकबाल को 1-6, 6-1, 6-1 से हराया। इकबाल ने शुरुआती रैलियों पर दबदबा बनाया और दो बार सर्विस तोड़कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। मनीष ने बेसलाइन एक्सचेंज पर नियंत्रण रखते हुए तालमेल बिठाया। बाद के दो सेट में मनीष ने जोरदार वापसी की और 6-1, 6-1 से जीत मैच अपने नाम किया।
Created On :   3 Oct 2025 8:16 AM IST











