Breaking News: आज की बड़ी खबरें 03 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 3 Oct 2025 8:44 PM IST
गुजरात एटीएस का बड़ा एक्शन, 30 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 5.9 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एटीएस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की और नशीले पदार्थों के निर्माण से लेकर बिक्री तक के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया। यह ड्रग दमन के एक फार्म हाउस में अवैध तरीके से बनाई जा रही थी, जिसे वापी में स्टोर किया जाता था और जिसकी बिक्री की योजना मुंबई में थी।
- 3 Oct 2025 7:59 PM IST
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए राजभर ने नेताओं को लिखा पत्र, उठाई ये मांग
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सभी बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखकर न्यायमूर्ति राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता वाली ‘सामाजिक न्याय समिति’ की रिपोर्ट लागू करने की मांग उठाई है। राजभर का कहना है कि आरक्षण का उपवर्गीकरण ही सामाजिक न्याय की असली राह है और इससे पिछड़े वर्ग की सभी जातियों को समान लाभ मिल सकेगा। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मायावती, अनुप्रिया पटेल, डॉ. संजय निषाद और लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है।
- 3 Oct 2025 7:08 PM IST
इंडियन स्ट्रीमिंग अकादमी अवॉर्ड शो में अनुपम खेर और सिकंदर खेर ने बटोरी सुर्खियां
बीते शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इंडियन स्ट्रीमिंग अकादमी अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन हुआ। यह अवॉर्ड समारोह दूसरी बार आयोजित किया गया, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म की उत्कृष्ट फिल्मों, सीरीज और कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर ने भी अपनी उपलब्धियों का परचम लहराया।
- 3 Oct 2025 6:12 PM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह 'चल जाईब मायके' गाने से दिल जीतने को तैयार
भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह प्रशंसकों के लिए पति-पत्नी की प्यारी नोक-झोंक वाला गाना 'चल जाईब मायके' लेकर आ रही हैं। इस बात की जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने गाने का पोस्टर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर गाना 'चल जाईब मायके' का पोस्टर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "'चल जाईब मायके' पति-पत्नी की नोकझोंक वाला एक प्यारा सा गाना आप सबके लिए मैं और मिंटुआ।"
- 3 Oct 2025 6:00 PM IST
बिहार सरकार ने भी राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को दिया तोहफा, डीए 58 प्रतिशत हुआ
केंद्र के बाद बिहार सरकार ने राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दीपावली और छठ से पहले आर्थिक सौगात दी है। राज्य सरकार के फैसले से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दीपावली का तोहफा मिला है। इससे पहले केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की थी।
- 3 Oct 2025 5:32 PM IST
योगी सरकार की पहल पर युवाओं को मिलेगा रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रोजेक्ट प्रवीण के अंतर्गत पूरे प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने इसके लिए प्रशिक्षण प्रदाताओं को लक्ष्य आवंटित किए हैं।
- 3 Oct 2025 5:15 PM IST
चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ अहम बैठक की
चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ अहम बैठक की
- 3 Oct 2025 4:55 PM IST
चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ अहम बैठक की
चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ अहम बैठक की
- 3 Oct 2025 4:09 PM IST
अगर पाकिस्तान नक्शे में रहना चाहता है तो आतंकवाद रोके: आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी
अगर पाकिस्तान नक्शे में रहना चाहता है तो आतंकवाद रोके: आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी
- 3 Oct 2025 3:43 PM IST
रूस ने ऊर्जा ठिकानों पर देर रात 381 ड्रोन और 35 मिसाइलें दागीं: यूक्रेन एयरफोर्स
रूस ने ऊर्जा ठिकानों पर देर रात 381 ड्रोन और 35 मिसाइलें दागीं: यूक्रेन एयरफोर्स
Created On :   3 Oct 2025 8:16 AM IST











