Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 July 2025 7:25 PM IST
अमेरिकी टैरिफ पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया तीखा प्रहार
अमेरिका और भारत की लंबी बातचीत के बाद अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान कर दिया है। भारत पर ट्रंप ने 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है। इस पर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत की दोस्ती और रूस का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है।
- 30 July 2025 6:36 PM IST
भूकंप से कांपते ओटी रूम में डॉक्टर्स ने मरीज का किया सफल ऑपरेशन
रूस में इस वक्त भीषण भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बीच वहां से एक अच्छी खबर सामने आई हैं। देश के कमचटका अस्पताल में हिलती धरती के दौरान मरीज की सफल सर्जरी कर दी गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- 30 July 2025 6:27 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को घेरा
ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा तत्कालीन सरकार ने 2005 के दिल्ली सीरियल बम विस्फोटों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले, 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन बम विस्फोटों में कोई कार्रवाई नहीं की, मुद्दा यह है कि तब भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और व्यापार और पर्यटन जारी रहा।
- 30 July 2025 6:26 PM IST
डबल इंजन की सरकार में एक इंजन अपराध में और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में लगा- तेजस्वी
आरजेडी नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा आज INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई है और महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई हैं। मौजूदा बिहार सरकार डबल इंजन की बात करती है, इनका एक इंजन अपराध में लगा है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं।
- 30 July 2025 6:17 PM IST
INDIA ब्लॉक की बैठक पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का बड़ा बयान
INDIA ब्लॉक की बैठक पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "हम उन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे जिन पर प्रगति हुई है। हमें विश्वास है कि हम फिर से बेहतर प्रगति करेंगे। सीट शेयरिंग होनी है, हालांकि, आप जो सुन रहे हैं वह सच नहीं है, सच्चाई यह है कि हम बहुत तेज़ गति से आगे बढ़ रहे हैं और हम हर मुद्दे पर अपने गठबंधन को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं
- 30 July 2025 6:10 PM IST
इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति एवं विभिन्न उप समितियों की राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी है। आगामी चुनाव की रणनीतियों को लेकर इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति एवं विभिन्न उप समितियों की राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक हुई। बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति, जनसरोकार और साझा दृष्टिकोण पर सार्थक एवं सकारात्मक संवाद हुआ। हमारा लक्ष्य साफ़ है — लोकतंत्र की रक्षा, संविधान की सुरक्षा और प्रदेश के भविष्य को एक नई दिशा देना। हर राज्य, हर वर्ग और हर आवाज़ को साथ लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस नेता राजेश राम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।
- 30 July 2025 6:07 PM IST
पिपरहवा बुद्ध अवशेषों को औपनिवेशिक काल में भारत से बाहर ले जाया गया था, जो एक अंतरराष्ट्रीय नीलामी में सामने आए
पीएम मोदी साझा पोस्ट में आगे लिखा है कि यह हमारी गौरवशाली संस्कृति के विभिन्न पहलुओं के संरक्षण और सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। गौरतलब है कि पिपरहवा अवशेषों की खोज 1898 में हुई थी लेकिन औपनिवेशिक काल के दौरान इन्हें भारत से बाहर ले जाया गया था। इस साल की शुरुआत में जब ये एक अंतरराष्ट्रीय नीलामी में सामने आए, तो हमने यह सुनिश्चित किया कि ये वापस स्वदेश लौट आएं। मैं इस प्रयास में शामिल सभी लोगों की सराहना करता हूं।
- 30 July 2025 5:58 PM IST
स्वदेश लौटे बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष, पीएम मोदी ने कहा गर्व की बात
गौतम बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष 127 साल बाद स्वदेश लौटे है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीट करते हुए लिखा है कि हर भारतीय को इस बात पर गर्व होगा कि भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष 127 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद स्वदेश लौट आए हैं। ये पवित्र अवशेष भगवान बुद्ध और उनकी महान शिक्षाओं के साथ भारत के घनिष्ठ संबंध को दर्शाते हैं।
- 30 July 2025 5:51 PM IST
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच कोई बातचीत नहीं हुई-जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा हमने हमसे बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को यही जवाब दिया कि पाकिस्तानी पक्ष को अनुरोध करना होगा, और यह अनुरोध DGMO के माध्यम से आना चाहिए । दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नेता नहीं था जिसने भारत से अपने अभियान बंद करने को कहा हो। व्यापार से कोई संबंध नहीं था। हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
- 30 July 2025 5:42 PM IST
विपक्ष तो सेना के शौर्य को मानने को ही तैयार नहीं- मनोज तिवारी
विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा विपक्ष तो सेना के शौर्य को मानने को ही तैयार नहीं है। विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया और प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें जवाब दिया कि हमें दुनिया के किसी नेता ने ऐसा(युद्धविराम) करने को नहीं कहा
Created On :   30 July 2025 8:00 AM IST