Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 July 2025 5:41 PM IST
डॉ. एस जयशंकर का बयान सही है-अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राज्य सभा में कहा है कि हमारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बात नहीं हुई है। जब ट्रंप ने कहा था कि सीजफायर होना चाहिए तब भारत ने अपनी भूमिका रखी थी कि हमें किसी तीसरे पार्टनर की आवश्यकता नहीं है। अगर हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी है तो हम उनसे सीधे बातचीत भी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि डॉ. एस जयशंकर का बयान सही है।
- 30 July 2025 5:40 PM IST
देश किसी भी दल से ऊपर-कांग्रेस
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29वीं बार इस बात का दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उन्होंने(डोनाल्ड ट्रंप) ने कराया था। इस पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी को भी अपना वक्तव्य खुलकर देना चाहिए। देश किसी भी दल से ऊपर है
- 30 July 2025 5:27 PM IST
सिंधु जल संधि एक असाधारण समझौता था-एस जयशंकर
राज्यसभा में विदेश मंत्री ने कहा सिंधु जल संधि एक असाधारण समझौता था—कोई भी देश बिना अधिकार के अपनी प्रमुख नदियों को किसी दूसरे देश में बहने नहीं देता। चूँकि, कर दिया है, इसलिए कुछ लोग इसके इतिहास को याद करने में असहज महसूस कर रहे हैं। वे चुनिंदा स्मृतियों को प्राथमिकता देते हैं।
- 30 July 2025 5:21 PM IST
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। जयशंकर याद दिलाते हैं कि कैसे नेहरू ने "सद्भावना" के नाम पर सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए थे—लेकिन बदले में भारत को केवल आतंकवाद और विश्वासघात ही मिला। उनका कहना है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कश्मीर और राजस्थान के किसानों की बजाय पाकिस्तानी पंजाब के किसानों को प्राथमिकता दी थी।
- 30 July 2025 5:12 PM IST
खुफिया और सुरक्षा विफलता रहा पर कोई कार्रवाई नहीं- सीएम अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा सदन में चर्चा होनी चाहिए ये अच्छी बात है क्योंकि बहुत सी चीजें हैं जिस पर केंद्र सरकार को जवाब देना होगा। खासकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कुछ दिन पहले ये स्वीकार किया कि पहलगाम हमला खुफिया विफलता रहा और सुरक्षा विफलता रहा, तो इसके लिए कोई तो जिम्मेदार है। 3 पाकिस्तानी आतंकी को खत्म कर दिया है जो पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार थे लेकिन जो वहां खुफिया और सुरक्षा विफलता रहा उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- 30 July 2025 5:07 PM IST
जम्मू-कश्मीर पर्यटन पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा पिछले 30-35 साल आप देखें तो जम्मू-कश्मीर में जब भी पर्यटन दोबारा चालू हुआ तो 3 बहुत अहम जगह हैं जहां से लोग जम्मू-कश्मीर आना पसंद करते हैं- गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल। दो दिन गांधीनगर में पर्यटन का बहुत बड़ा कार्यक्रम हो रहा है तो इस सिलसिले में मैं और मेरे साथी यहां आए हैं और इस उम्मीद के साथ कि दोबारा गुजरात से काफी संख्या में लोग जम्मू-कश्मीर आना शुरू करेंगे।
- 30 July 2025 5:01 PM IST
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया मना, WCL के सेमीफाइनल में होनी थी भिड़ंत
इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। इस लीग में 6 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 31 जुलाई को इस लीग के सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं पहला सेमीफानल मैच इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमों के बीच होना है लेकिन इस मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडिया चैंपियंस ने गुरुवार को होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। भारतीय टीम का कहना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का मुकाबला नहीं खेलना चाहते।
- 30 July 2025 4:50 PM IST
राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 4,557 ईवी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन किए गए इंस्टॉल नितिन गडकरी
देश में राज्य, राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 1,46,342 किलोमीटर की लंबाई में कुल 4,557 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (पीसीएस) स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी बुधवार को संसद को दी गई। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि उत्तर प्रदेश में 507 पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन हैं, जिसके बाद कर्नाटक में 489, महाराष्ट्र में 459, तमिलनाडु में 456 और राजस्थान में 424 पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन हैं।
- 30 July 2025 4:45 PM IST
चुनौतीपूर्ण है ‘तुम से तुम तक’ में 'मीरा' का किरदार डॉली चावला
टीवी एक्ट्रेस डॉली चावला ने अपने नए धारावाहिक ‘तुम से तुम तक’ में निभाए जा रहे किरदार 'मीरा' के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि यह किरदार उनके वास्तविक जीवन से बिल्कुल अलग है, जिसके कारण इसे निभाना चुनौतीपूर्ण है। डॉली ने बताया, “मैं मीरा का किरदार निभा रही हूं, जो आर्या (शरद केलकर) के ऑफिस, खाने और दवाइयों सहित हर चीज का ध्यान रखती है। उसे यह पसंद नहीं कि कोई और आर्या के करीब आए या उसे महत्व दे। अब जब ऑफिस में अनु (निहारिका चौकसे) आई, तो मीरा को जलन हो रही है। वह अपने बॉस के अलावा किसी की नहीं सुनती।”
- 30 July 2025 4:31 PM IST
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए गठित की राजनीतिक मामलों की समिति, नए महासचिव - सचिव नियुक्त
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन करने के साथ ही पार्टी के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। साथ ही महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी की है। यह जानकारी यहां पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी। ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएंगी। खड़गे ने महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्नीथला की अध्यक्षता में प्रदेश की राजनीतिक मामलों की समिति गठित की है। इस प्रभावशाली समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, विजय वड्डेटिवार, सतेज पाटील, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चह्वाण, रजनी पाटील, नाना पटोले, माणिकराव ठाकरे समेत 36 नाम शामिल हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव, महाराष्ट्र से अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव और संयुक्त इस समिति के पदेन सदस्य होंगे।
Created On :   30 July 2025 8:00 AM IST