Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 July 2025 4:20 PM IST
दिल्ली पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, अब पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सक्रिय और कुख्यात ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 'नशा मुक्त भारत' अभियान के तहत पुलिस अब पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस कानून के तहत आरोपी को बिना किसी ट्रायल के एक साल तक जेल में रखा जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुसुम (40) की गिरफ्तारी भी पुलिस के निशाने पर है। कुसुम के खिलाफ वित्तीय जांच में 5 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जो नशे के कारोबार से अर्जित की गई थी। इन संपत्तियों में सुल्तानपुरी (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) और रोहिणी के सेक्टर-24 में स्थित संपत्तियां शामिल हैं।
- 30 July 2025 4:10 PM IST
आईसीसी रैंकिंग अभिषेक शर्मा बने टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज, टेस्ट रैंकिंग में जडेजा को बढ़त
मैनचेस्टर में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स ने आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में शानदार बढ़त हासिल की है। वहीं, अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद जडेजा ने भारत की दूसरी पारी में नाबाद 107 रन बनाए। इसी के साथ जडेजा ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। 422 रेटिंग अंकों के साथ जडेजा ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं। इस लिस्ट में बांग्लादेश के मेहदी हसन (305 रेटिंग अंक) दूसरे पायदान पर हैं। जडेजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी पांच पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर, जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
- 30 July 2025 4:00 PM IST
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- पिछली सरकार में भारत-पाकिस्तान के बीच आतंक, व्यापार और पर्यटन चलता रहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि देश में राजनीतिक नेतृत्व बहुत अहम है। पिछली सरकार में भारत-पाकिस्तान के बीच आतंक, व्यापार और पर्यटन चलता रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, "21 जुलाई को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी, तो उस दौरान मैंने कहा था कि हम 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए तैयार हैं। पहलगाम हमला बहुत ही दुखदायी है और मानवता को झकझोर देने वाला है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह बहुत कम है। हमें मालूम है कि पहलगाम के हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक ने अपनी जान गंवाई। हम इस घटना की पूरजोर निंदा करते हैं। साथ ही यह भी बताना चाहते हैं कि जिस दिन पहलगाम में घटना घटित हुई, उसके तुरंत बाद शाम पांच बजे गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहुंच गए थे। इसके अलावा, पीएम मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत आए और कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक की।"
- 30 July 2025 3:56 PM IST
फराह खान का नया सफर, अब कुकिंग के बाद दिखेगा ट्रैवल का तड़का
बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और शानदार कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार वजह है उनका नया ट्रैवल शो। फराह ने यूट्यूब पर एक नया शो शुरू किया है, जिसमें उनके कुक दिलीप भी हैं। इस शो में फराह और दिलीप दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों की सैर करते हुए वहां की संस्कृति, खाने-पीने और अनोखी जगहों से दर्शकों को रूबरू कराएंगे। बता दें कि फराह के एक कुकिंग शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें वह बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाती हैं, वहां उनके कुक दिलीप खाना पकाते हैं। इसके बाद सेलेब और फराह उसी खाने का स्वाद चखते हैं। इस अनोखे फॉर्मेट ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस शो की सफलता के बाद अब फराह एक ट्रैवल शो की शुरुआत कर रही है, जिसमें एंटरटेनमेंट, मस्ती और दिलचस्प जानकारियों का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। इसकी जानकारी फराह ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट के जरिए दी।
- 30 July 2025 3:46 PM IST
राज कुंद्रा ने 'मेहर' में पगड़ी पहनने के अनुभव को बताया खास, कहा- 'हमेशा अपने बालों को ढककर रखूंगा'
बिजनेसमैन से अभिनेता बने राज कुंद्रा ने पंजाबी फिल्म 'मेहर' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उन्होंने फिल्म में पगड़ी पहनने के खास अनुभव को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने बालों को ढककर रखेंगे और सिख धर्म के सिद्धांतों को अपनाएंगे। राज कुंद्रा ने बताया कि फिल्म 'मेहर' में करमजीत सिंह की भूमिका न सिर्फ उनके एक्टिंग करियर के लिए बेहद खास है, बल्कि इससे उनकी सिख धर्म और उसकी परंपराओं से जुड़ाव भी मजबूत हुआ है।
- 30 July 2025 3:46 PM IST
केरल की दो ननों की गिरफ्तारी पर पुलिस अपना काम कर रही है- सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी पर कहा पुलिस अपना काम कर रही है। कल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया था। उसमें सांसद, विधायक और संगठन के लोग मौजूद थे और हमने उनसे मुलाकात की है
- 30 July 2025 3:42 PM IST
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण-ओडिशा सीएम
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी अन्य मंत्रियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
#WATCH ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी अन्य मंत्रियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
(सोर्स: CMO) pic.twitter.com/NqythAsgZf - 30 July 2025 3:40 PM IST
सरकार ने पीओके को भारत में मिलाने का एक अच्छा अवसर गंवाया नीरज मौर्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में दिए भाषण पर समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को युद्धविराम पर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए था। समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जिस तरह से अमेरिका की ओर से यह कहा गया कि हमने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया, मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए और बताना चाहिए कि भारत किसी भी मध्यस्थता को बर्दाश्त नहीं करेगा और न पहले कभी किया है। इस समय सरकार इस मुद्दे पर क्यों हिचकिचा रही है, ये तो वही बता सकते हैं।"
- 30 July 2025 3:36 PM IST
सैन्य काफिले पर गिरा चट्टानी पत्थर
भारतीय सेना से मिली जानाकरी के अनुसार लद्दाख में लगभग 11:30 बजे एक चट्टान से एक पत्थर सैन्य काफिले के एक वाहन पर गिर गया। बचाव कार्य जारी है।
- 30 July 2025 3:32 PM IST
मदप्पुरम मंदिर के रक्षक अजित कुमार की हिरासत में मौत का मामला
तमिलनाडु में मदप्पुरम मंदिर के रक्षक अजित कुमार की हिरासत में मौत का मामला | अजित कुमार की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच पुलिसकर्मियों को CBI की हिरासत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए मदुरै के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने आदेश दिया कि पांचों को 13 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखा जाए।
#WATCH मदुरै, तमिलनाडु: मदप्पुरम मंदिर के रक्षक अजित कुमार की हिरासत में मौत का मामला | अजित कुमार की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच पुलिसकर्मियों को CBI की हिरासत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए मदुरै के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
न्यायाधीश ने… pic.twitter.com/OZFMFMrVSV
Created On :   30 July 2025 8:00 AM IST