Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 31 July 2025 1:14 AM IST
निठारी सीरियल हत्याकांड मृतिका के पिता ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर जताया दुख
सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के निठारी सीरियल हत्याकांड मामले में मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को बरी किए जाने के खिलाफ वाली याचिका को खारिज कर दिया। मृतिका ज्योति के पिता ने इस कोर्ट के आदेश पर दुख जताया।
- 31 July 2025 12:57 AM IST
मेंटल हेल्थ के लिए हर घर में योग पहुंचाना लक्ष्य - जग्गी वासुदेव
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बुधवार को कहा कि मेंटल हेल्थ की समस्या पूरी दुनिया में बढ़ रही है। भारत में हर तीन मिनट में एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है। खासकर, छात्रों में यह समस्या देखने को मिल रही है। हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
- 31 July 2025 12:36 AM IST
लद्दाख दुर्घटना पर उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने जताया दुख
लद्दाख में हुई एक दुर्घटना में लेफ्टिनेंट कर्नल और सेना के जवान शहीद हो गए। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने इसपर दुख जताया। उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है। हालांकि, लद्दाख की सड़कें बहुत अच्छी हैं, लेकिन कुछ चुनौतीपूर्ण स्थान हैं, जिस कारण ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। मैं शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। हादसे के पीछे क्या वजह रही, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन जब भी हमारे जवान जो देशहित के लिए काम करते हैं और फिर ऐसा हादसा होता है तो बहुत दुख होता है।"
- 30 July 2025 11:57 PM IST
आयुष म्हात्रे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे
आयुष म्हात्रे 21 सितंबर से शुरू हो रहे भारतीय अंडर-19 टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान होंगे। भारत ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो चार दिवसीय मैच खेलेगा। स्टाइलिश शीर्ष क्रम के बल्लेबाज म्हात्रे इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने युवा टेस्ट मैचों की चार पारियों में 340 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
- 30 July 2025 11:25 PM IST
विपक्ष को कम से कम अपनी सेना पर अटूट भरोसा करना चाहिए नूपुर शर्मा
संसद में विपक्षी दल 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम हमला और सीजफायर के मुद्दे पर सरकार से सवाल करने में जुटी है। इसी बीच, नूपुर शर्मा ने बुधवार को विपक्ष की आलोचना की। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अपनी सरकार और मंत्रियों पर शक करते हैं। जबकि, दूसरों पर भरोसा कर रहे हैं। दरअसल, संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर वाले दावे को लेकर सरकार को घेरने में जुटे हैं। विपक्षी दल सरकार से स्पष्ट जवाब देने की मांग कर रहे हैं।
- 30 July 2025 10:53 PM IST
विपक्ष का काम सिर्फ सबूत मांगना रह गया - उज्जवल दीपक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिए गए जवाब पर भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जो दुश्मन के घर में जवाब देना जानता है। लेकिन, विपक्ष का काम सिर्फ सबूत मांगना रह गया है।
- 30 July 2025 10:46 PM IST
अदाणी ग्रुप द्वारा संचालित अहमदाबाद एयरपोर्ट को 'सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे' में मिला पहला स्थान
अदाणी ग्रुप द्वारा संचालित अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एसवीपीआईए) ने बुधवार को घोषणा की कि उसे 2025 की दूसरी तिमाही के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा किए गए नवीनतम एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे में यात्री संतुष्टि और यात्री अनुभव के मामले में प्रथम स्थान मिला है।
- 30 July 2025 10:07 PM IST
भारत सरकार ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने प्रतिक्रिया दे दी है। भारत सरकार ने कहा कि वो ट्रप के इस फैसले पर गहराई से स्टडी कर रही है। सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। भारत ने एक बार फिर से स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी दबाव की वजह से केंद्र सरकार झुकने वाली नहीं है। इसके लिए कोई सवाल ही नहीं उठता है।
- 30 July 2025 9:34 PM IST
दो साल बाद मणिपुर में 'डूरंड कप' की वापसी
मणिपुर के फुटबॉल प्रशंसकों के लिए बुधवार का दिन बेहद रोमांचक रहा। एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप की दो साल बाद मणिपुर में वापसी हुई है। इसे लेकर शहर के फुटबॉल प्रेमी उत्साहित हैं। स्थानीय टीमें टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन एफसी (टीआरएयू एफसी) और नॉर्थ ईस्टर्न री-ऑर्गनाइजिंग कल्चरल एसोसिएशन फुटबॉल क्लब (नेरोका एफसी) 134वें डूरंड कप के ग्रुप एफ के पहले मैच में 'इम्फाल डर्बी' में आमने-सामने हुईं।
- 30 July 2025 8:07 PM IST
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री विपक्ष पर बरसे
मानसून सत्र दौरान आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल आप (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि वे (पहलगाम के आतंकवादी) आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? ऐसा नहीं चलता। पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है।
Created On :   30 July 2025 8:00 AM IST