Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 30 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
30 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 30 May 2025 9:18 AM IST

    सिंधु जल संधि पर क्या बोले सलमान खुर्शीदा?

    इंडोनेशिया के जकार्ता में पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारतीय संसद में लंबे समय से सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को खाली करके भारत को वापस दिया जाना चाहिए। भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बातचीत तभी हो सकती है जब पाकिस्तान की शांति के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट हो और आतंकवाद को उसका समर्थन बंद हो जाए। इसमें सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बारे में बातचीत भी शामिल है।

  • 30 May 2025 9:10 AM IST

    पाकिस्तान के 50 से ज्यादा शहरों में भारत विरोधी रैलियां

    पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) ने 50 से भी ज्यादा शहरों में रैलियां निकालीं। यह रैली पाकिस्तानी सेना के सम्मान में निकाली गई। ज्यादातर रैलियां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में की गईं। अहम बात यह है कि पीएमएमएल, मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (JUD) की है। जेडीयू पर बैन लग चुका है। 

  • 30 May 2025 9:00 AM IST

    लखनऊ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कल्याण अपार्टमेंट के पास पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी है। DCP ईस्ट शशांक सिंह ने कहा आज सुबह गाजीपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान SHO गाजीपुर की पूरी टीम को एक बिना नंबर प्लेट की सफेद गाड़ी आते हुए दिखी। उन्होंने उससे पूछताछ करने के लिए रोकने का प्रयास किया। वाहनचालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी को आगे बढ़ाया गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जब उन्होंने ऐसा किया तो वह गाड़ी बेलगाम होकर कहीं टकरा गई और चालक ने गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गई। इसमें संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी है। इसकी पहचान फरमान पुत्र साबिर अली के रूप में हुई है। जब इनसे और पूछताछ की गई तो पता चला कि इस पर और भी कई मुकदमे है। 

  • 30 May 2025 8:54 AM IST

    पाक की खुली पोल

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में पाकिस्तान का मुखौटा हटाया। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि शायद स्थिति को पूरी तरह से नहीं समझा गया था जब वह एक बयान (कोलंबिया ने आतंकवाद के ठिकानों पर भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों के लिए संवेदना व्यक्त की) दिया गया था। समझ हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम एक ऐसा देश हैं जो वास्तव में दुनिया में रचनात्मक प्रगति के लिए एक ताकत रहा है।  हमें निश्चित रूप से उम्मीद है कि अन्य सरकारें उन लोगों से कहेंगी जो आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और संरक्षण देते हैं कि वे ऐसा करना बंद करें। यह वास्तव में बहुत मददगार होगा, चाहे सुरक्षा परिषद में हो या उसके बाहर।"

  • 30 May 2025 8:49 AM IST

    पाकिस्तान ने नहीं की आतंकी हमले पर कार्रवाई, तो भड़के शशि थरूर, कांग्रेस सांसद ने बोगोटा में कैसे खोली PAK की पोल? जानें

    सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के समूह 5 का नेतृत्व कर रहे है शशि थरूर ने पाकिस्तान की पोल खोली है। उन्होंने कलंबिया की राजधानी बोगोटा में बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुश्मन देश ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही गिरफ्तारी हुई। यहां तक कि कई देशों ने हमले की सिर्फ निंदा की। मालूम हो कि भारत ने दुनियाभर में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कारनामों को उजागर करने की ठान ही है। यही वजह है कि ऑल पार्टी डेलिगेशन बनाया गया है। सांसद और राजदूत अलग-अलग देशों में जा कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी और पाक में पल रहे आतंकवाद के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शशि थरूर की अगुवाई में डेलिगेशन कोलंबिया पहुंचा।

  • 30 May 2025 8:45 AM IST

    कोलंबिया में बोले तेजस्वी सूर्या

    भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि  हमें यह भी पता चला कि कोलंबिया भारत के बाहर भारतीय दोपहिया वाहनों के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। हम यहां से अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों और राज्यों में यह संदेश लेकर जा रहे हैं कि कोलंबिया भारतीय कंपनियों के लिए बड़े पैमाने पर आर्थिक अवसर और संभावनाएं प्रदान करता है। यह रिश्ता और भी मजबूत होगा। 

  • 30 May 2025 8:38 AM IST

    शाह के दौरे की तैयारी

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। उनके आने से पहले पुंछ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

  • 30 May 2025 8:32 AM IST

    मुर्शिदाबाद हिंसा तृणमूल की शह के बिना असंभव, ममता की 'निर्ममता' उजागर- तुहिन सिन्हा

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि यह हिंसा ममता बनर्जी की "निर्ममता" का जीता-जागता प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को निशाना बनाकर बेरहमी से मारा गया और इसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेताओं की सीधी संलिप्तता हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त एक समिति की रिपोर्ट में सामने आ चुकी है

  • 30 May 2025 8:09 AM IST

    बीड बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें तबाह, सरकार से मुआवजे की गुहार

    महाराष्ट्र के बीड जिले के अष्टी तालुका में बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पिछले आठ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने केला, अनार और प्याज जैसी नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें सड़ने लगी हैं।

    किसानों ने सरकार से फौरन नुकसान की भरपाई की मांग की है। जिले में कुल 3930.18 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है, जिसमें से अकेले अष्टी तालुका में 3894.23 हेक्टेयर भूमि पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। धामनगांव, जो कि अष्टी का एक प्रमुख गांव है, वहां के किसानों ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर तैयार की गई फसलें अब पानी में बह गई हैं।

  • 30 May 2025 8:04 AM IST

    सावरकर का अपमान अस्वीकार्य, महाराष्ट्र से माफी मांगें राहुल गांधी- श्रीराज नायर

    महाराष्ट्र के नासिक में शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेता बाला दराडे ने वीर सावरकर के अपमान को लेकर राहुल गांधी का मुंह काला करने की धमकी दी है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि वीर सावरकर के बलिदान और देशभक्ति का सम्मान केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरा देश करता है।

Created On :   30 May 2025 7:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story