Breaking News: आज की बड़ी खबरें 04 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 4 March 2025 5:58 PM IST
264 रनों पर सिमटी कंगारूओं की फौज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हैं। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम 264 रनों पर ढे़र हो गई। अब भारत को जीत के लिए निर्धारित 50 ओवरों में 265 रनों की जरूरत है।
- 4 March 2025 5:57 PM IST
भारत को मिली 9वीं सफलता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को नौंवी सफलता हाथ लग चुकी है। इस दौरान नाथन एलिस गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर कोहली के हाथों लपके गए।
- 4 March 2025 5:47 PM IST
रन आउट हुए एलेक्स कैरी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आठवां झटका लगा है। शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे एलेक्स कैरी 48वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने उन्हें डायरेकट हिट कर कैरी को आउट किया।
- 4 March 2025 5:37 PM IST
भारत को मिली एक और सफलता
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारूओं की टीम को सातवां झटका 46वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। इस दौरान बल्लेबाज बेन द्वाराहुसि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हो गए।
- 4 March 2025 5:34 PM IST
45 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 45 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं।
- 4 March 2025 5:15 PM IST
40 ओवरों के बाद कंगारूओं का स्कोर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में 40 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेटों के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं।
- 4 March 2025 5:07 PM IST
शमी की रफ्तार के आगे झुके मैक्सवेल
सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तेज रफ्तार के आगे ढ़ेर हो गए। उतरने के बाद उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ा था लेकिन इसके अगली ही गेंद पर वह शमी के शिकार हो गए।
- 4 March 2025 5:01 PM IST
भारत को मिली पांचवीं और सबसे बड़ी सफलता
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ढ़ाल बनकर खड़े रहने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ आउट हो गए। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें बोल्ड कर दिया। क्रीज पर डटे रहकर उन्होंने टीम के लिए 96 गेंदों में 73 रन बनाए थे।
- 4 March 2025 4:51 PM IST
35 ओवरों के बाद कंगारूओं का स्कोर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में कंगारूओं ने 35 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं।
- 4 March 2025 4:44 PM IST
34 ओवरों के बाद कंगारूओं का स्कोर
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 34 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम की ओर से क्रीज पर एलेक्स कैरी (28) और कप्तान स्टीव स्मिथ (68) खड़े हैं।
Created On :   4 March 2025 8:00 AM IST