Breaking News: आज की बड़ी खबरें 05 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 05 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव
05 मार्च 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्लीB। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 5 March 2025 6:18 PM IST

    प्रोटियाज के सामने 363 रनों का टारगेट

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने प्रोटियाज के सामने 6 विकेटों के नुकसान पर 363 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया है। 

  • 5 March 2025 6:17 PM IST

    लुंगी एनगिडी ने टीम को दिलाई छठी सफलता

    प्रोटियाज टीम के दिग्गज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम को छठी सफलता मिशेल ब्रेसवेल के विकेट के तौर पर दिलाई।

  • 5 March 2025 6:07 PM IST

    48 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 48 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 343 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।

  • 5 March 2025 5:57 PM IST

    न्यूजीलैंड को लगा पांचवां झटका

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को 47वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका डेरिल मिशेल के विकेट के तौर पर लगा है। इस दौरान उन्होंने काफी अच्छे लय में बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए थे।

  • 5 March 2025 5:51 PM IST

    45 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

    प्रोटियाज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 45 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 296 रन बना लिए हैं।

  • 5 March 2025 5:35 PM IST

    न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज टॉम लेथम सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दौरान वह 4 रन के स्कोर पर कागिसो रबाडा का शिकार हो गए।

  • 5 March 2025 5:26 PM IST

    शतक पूरा करते ही पवेलियन लौटे विलियमसन

    किवी टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने कुछ देर पहले ही अपना शतक पूरा किया था। इसके महज कुछ समय के बाद वह वियान मुडलर का शिकार हो गए।

  • 5 March 2025 5:24 PM IST

    विलियमसन ने ठोका शतक

    न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 92 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। 

  • 5 March 2025 5:10 PM IST

    36 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 36 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 36 ओवरों में पहले बल्लेबाजी कर रही किवी टीम ने 2 विकेटों के नुकसान पर 224 रन जोड़ लिए हैं।

  • 5 March 2025 5:00 PM IST

    प्रोटियाज को मिली बड़ी सफलता

    न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में प्रोटियाज टीम को रचिन रविंद्र के विकेट के तौर पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर रचिन कागिसो रबाडा का शिकार हो गए। मुकाबले में वह 108 रनों की शतकीय पारी खेल पवेलियन लौटे

Created On :   5 March 2025 8:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story