स्वास्थ्य/चिकित्सा: कंबोडिया में बर्ड फ्लू का कहर, अब तक 14 मामले आए सामने

फ्नोम पेन्ह, 29 जुलाई (आईएएनएस)। कंबोडिया के उत्तर-पश्चिम स्थित सिएम रीप प्रांत में एक 26 वर्षीय युवक एच5एन1 मानव एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इस साल कंबोडिया में अब तक कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य संस्थान की प्रयोगशाला रिपोर्ट में 26 जुलाई को पुष्टि हुई कि मरीज एच5एन1 वायरस से संक्रमित है।"
बयान में कहा गया कि मरीज को बुखार, खांसी, गले में खराश, पेट दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हैं और फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। वह सिएम रीप शहर के क्रावन गांव में रहता है।
जांच में सामने आया कि मरीज के घर के पास मरी हुई मुर्गियां मिली थीं और उसने बीमारी से तीन दिन पहले मुर्गियों को काटा था और उनकी सफाई भी की थी।
स्वास्थ्य अधिकारी अब संक्रमण के स्रोत की जांच कर रहे हैं और मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहे हैं ताकि समुदाय में संभावित फैलाव को रोका जा सके।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस साल अब तक कंबोडिया में एच5एन1 वायरस के 14 मानव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है।
एच5एन1 इन्फ्लुएंजा मुख्य रूप से संक्रमित मुर्गियों के बीच फैलता है, लेकिन कभी-कभी यह इंसानों में भी फैल सकता है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना और गंभीर श्वसन संक्रमण शामिल हैं।
मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने और बीमार या मृत मुर्गी-मुर्गों का सेवन न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू अभी भी मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है।
गौरतलब है कि 2022 से एच5 श्रेणी के इन्फ्लुएंजा वायरस से संक्रमण की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई जानवर जैसे सील, समुद्री शेर, लोमड़ी, भालू, ऊदबिलाव, रैकून, बिल्ली, कुत्ता, गाय और बकरी आदि इससे प्रभावित हुए हैं। इनमें से कई मामलों की अभी तक पुष्टि या रिपोर्ट नहीं हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2025 4:58 PM IST