शहाबुद्दीन के बेटे को राजद का टिकट चंदा बाबू का बेटा मोनू बोला- इस पर कुछ नहीं कहूंगा

शहाबुद्दीन के बेटे को राजद का टिकट चंदा बाबू का बेटा मोनू बोला- इस पर कुछ नहीं कहूंगा
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दिवंगत नेता और बाहुबली रहे शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया है। इस पर शहाबुद्दीन को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले चंदा बाबू के बेटे मोनू ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

पटना, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दिवंगत नेता और बाहुबली रहे शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया है। इस पर शहाबुद्दीन को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले चंदा बाबू के बेटे मोनू ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस पर मैं क्या ही कहूंगा। ये पार्टी का फैसला होता है कि किसे चुनावी मैदान में उतारना है और किसे नहीं। कुल मिलाकर, मैं यही कहना चाहूंगा कि कोई भी पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारे जो लोगों के हितों को तवज्जो दे और उनकी भलाई के लिए काम करे।

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति चुनावी मैदान में उतरे, उसे जनता के साथ संवाद स्थापित करना आता हो। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग चुनाव जीतने के बाद जनता की सुध लेना भी जरूरी नहीं समझते, ऐसा नहीं हो। मैं यही कहूंगा कि जो भी चुनाव जीते, वो जनता के साथ संवाद स्थापित करें। उनकी समस्याओं का समाधान करें। जैसा हमारे साथ हुआ, वैसा किसी के साथ न हो। सीवान में कानून-व्यवस्था कायम रहे। कोई भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था का मजाक नहीं बनाए।

शहाबुद्दीन के बेटे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ओसामा को रघुनाथपुर से ही टिकट दिया गया है। इस पर मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करूंगा। अब उसकी स्थिति चुनाव में कैसी रहती है, इस पर मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। इसका फैसला तो प्रदेश की जनता को करना है।

इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि ओसामा को टिकट देना कहां तक उचित है, तो उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करूंगा। इसका फैसला तो जनता को करना है।

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से टिकट दिया गया है। इसे लेकर बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि यह ताज्जुब की बात है कि शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे दिया गया। क्या ऐसी स्थिति में बिहार सुरक्षित रहेगा?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Oct 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story