राजनीति: प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र, सहज, सरल होकर करें जनता की सेवा

प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र, सहज, सरल होकर करें जनता की सेवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया और उन्हें मंत्र भी दिया। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे सहज, सरल होकर जनता की सेवा करें, साथ ही सरकार की योजनाओं का आम जन को लाभ दिलाए।

भोपाल, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया और उन्हें मंत्र भी दिया। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे सहज, सरल होकर जनता की सेवा करें, साथ ही सरकार की योजनाओं का आम जन को लाभ दिलाए।

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश में हैं। उन्होंने रविवार को छतरपुर के बागेश्वर धाम में बालाजी मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर (कैंसर अस्पताल) की आधारशिला रखी, उसके बाद प्रधानमंत्री भोपाल पहुंचे और उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ लगभग दो घंटे तक संवाद किया। उन्होंने सभी की बात सुनी और कहा कि वे सहज, सरल होकर जनता की सेवा करें, साथ ही उन्‍हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस संवाद के कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा, मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों और विधायकों से चर्चा का सुअवसर मिला। इस दौरान जनता-जनार्दन के प्रति उनके समर्पण और सेवाभाव को लेकर बातचीत हुई। हमारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक कैसे पहुंचे, इसे लेकर उनसे बहुत सार्थक विचार-विमर्श हुआ है।

बैठक में हिस्सा लेने के बाद पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री हम सभी के अभिभावक हैं और उन्होंने जनता के बीच रहकर सहजता, सरलता के साथ काम करने का संदेश दिया है।

बैठक में हिस्सा लेने वाले विधायक प्रीतम लोधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने सभी की बात सुनी और उन्होंने हम सभी को ज्ञान दिया है और अगर उस पर पार्टी चली तो हम लोग कभी नहीं हारेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे और 24 फरवरी को दो द‍िवसीय ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे।

--आईएएनएस

एसएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Feb 2025 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story