अंतरराष्ट्रीय: 5जी और कम्प्यूटिंग पावर सूचनाकरण के ढांचागत संस्थापन के निर्माण को गति देगा चीन

5जी और कम्प्यूटिंग पावर सूचनाकरण के ढांचागत संस्थापन के निर्माण को गति देगा चीन
चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्री चिन चुआंगलोंग ने हाल ही में पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के दूरसंचार प्रबंधन ब्यूरो का दौरा करते समय कहा कि चीन 5जी और कम्प्यूटिंग पावर समेत नयी किस्म वाले सूचनाकरण के ढांचागत संस्थापन के निर्माण को गति देगा और औद्योगिक इंटरनेट का जोर-शोर से विकास करेगा।

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्री चिन चुआंगलोंग ने हाल ही में पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के दूरसंचार प्रबंधन ब्यूरो का दौरा करते समय कहा कि चीन 5जी और कम्प्यूटिंग पावर समेत नयी किस्म वाले सूचनाकरण के ढांचागत संस्थापन के निर्माण को गति देगा और औद्योगिक इंटरनेट का जोर-शोर से विकास करेगा।

साथ ही साइबर व आंकड़े की सुरक्षा का आधार मजबूत बनाएगा ताकि निर्माण उद्योग के डिजिटल परिवर्तन और नयी किस्म वाली उत्पादक शक्ति के विकास को बढ़ावा मिले। ध्यान रहे इधर कुछ साल चीन निरंतर सूचना व दूरसंचार के बुनियादी संस्थापन का निर्माण बढ़ा रहा है।

इस जून के अंत तक चीन में 5जी के बेसिक केंद्रों की संख्या 39 लाख 10 हजार तक पहुंची है, जो पिछले साल के अंत से 5 लाख 40 हजार से अधिक थी।

संबंधित विशेषज्ञों ने बताया कि 5जी और कम्प्यूटिंग पावर समेत नयी किस्म के बुनियादी संस्थापन के निर्माण ने चीन के विनिर्माण उद्योग को शक्तिशाली तकनीकी समर्थन दिया है। चीन का विनिर्माण उद्योग अब सुंदरीकरण और साइबरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2024 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story