राजनीति: राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे, चुनाव आयोग जवाब दे रुचि वीरा

मुरादाबाद, 10 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद रुचि वीरा ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के समर्थन में बयान दिया और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सरकार से जवाब भी मांगा।
सपा नेता रुचि वीरा ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे? वे अपनी जगह सही हैं और सबूत के साथ दस्तावेज दिखा रहे हैं। इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि साल 2022 में 18 हजार मरे हुए लोगों को जिंदा साबित कर दिया गया था। इसकी लिस्ट सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को सौंपी थी, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया। महाराष्ट्र के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अचानक से एक करोड़ वोट बढ़ गए। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्ष एकजुट है। अगर जरूरत पड़ी तो विपक्ष सड़कों पर उतरेगा।
उन्होंने भारत के पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट मार गिराने के दावे पर कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्ष और देश की जनता को सही जवाब दिया जाए। संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई चर्चा से जनता और विपक्ष संतुष्ट नहीं है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत क्या-क्या कार्रवाई की गई? कितने फाइटर जेट गिराए गए? इसकी जानकारी जनता को होनी चाहिए।
रुचि वीरा ने उत्तरकाशी आपदा को लेकर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। जब प्राकृतिक आपदा आती है तो सारे के सारे संसाधन धरे के धरे रह जाते हैं। अभी बादल फटा है, जिससे बाजार और गांव तबाह हो गए। अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितनी कैजुअल्टी हुई है। कई लोग लापता हैं, ऊपर वाला उन्हें सही सलामत रखे। धीरे-धीरे पता चलेगा कि कौन कहां पर है।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि भाजपा को देश और बिहार में हार का डर सता रहा है, क्योंकि वह वोट को कटवाना चाह रही है। तमिलनाडु में कुछ और जुगाड़ कर रहे होंगे। भाजपा हार के डर से तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2025 7:32 PM IST