सीआईएसएफ-एसएसजी ने ग्रुप कैंपस में चलाया पौधरोपण का अभियान, एक हजार पौधे लगाए
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। सीआईएसएफ और एसएसजी ने ग्रुप कैंपस में बड़े पैमाने पर पौधरोपण का अभियान चलाया और एक हजार पौधे लगाए। यह अभियान मशहूर एनजीओ ‘गिव मी ट्री’ के सहयोग से चलाया गया।
सीआईएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) ने कैंपस में पौधरोपण का एक बड़ा अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के प्रति सीआईएसएफ की प्रतिबद्धता को दिखाती है।
बताया गया कि एसएसजी कैंपस परिसर में कुल 1,000 पौधे लगाए गए। यह अभियान मशहूर एनजीओ ‘गिव मी ट्री’ के सहयोग से चलाया गया।
जानकारी के अनुसार, इस अभियान में यूनिट के कर्मचारियों ने उत्साह और मेहनत के साथ भाग लिया। एनजीओ के वॉलंटियर्स के साथ मिलकर काम करने से न केवल पर्यावरण की सुरक्षा बल्कि समुदाय और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सीआईएसएफ की जिम्मेदारी भी दिखाई दी।
यह पहल सीआईएसएफ के ग्रीन और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ योगदान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप, सीआईएसएफ की एक खास यूनिट है, जो हाई-प्रोफाइल और जानी-मानी हस्तियों को सुरक्षा देती है। वहीं, गिव मी ट्री देशभर में पौधरोपण और पर्यावरण बचाने का काम कर रहा है।
एसएसजी कोई अलग कैंपस नहीं है, बल्कि यह सीआईएसएफ के तहत एक विशेष इकाई है। इसे वीवीआईपी सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया था। यह इकाई गृह मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर काम करती है। इसमें शामिल कमांडों को विशेष प्रशिक्षण देकर सुरक्षा के लिए तैयार किया जाता है।
सीआईएसएफ एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जो एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन और अन्य औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा करता है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इस वक्त देश में 70 हवाई अड्डों सहित 361 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है। इसके साथ ही, किसी भी सुरक्षा आपात स्थिति से निपटने के लिए 12 रिजर्व बटालियन भी हैं और देश भर में 8 अत्याधुनिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 10:39 PM IST












