राजनीति: सीएम योगी ने पीएसी फ्लड टीम को किया पुरस्कृत
श्रावस्ती, 11 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को श्रावस्ती पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे 11 लोगों के रेस्क्यू के लिए पीएसी की फ्लड टीम को पुरस्कृत किया।
श्रावस्ती में आई बाढ़ में फंसे 11 लोग और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने वाली पीएसी की फ्लड टीम को सीएम योगी ने पुरस्कृत किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और सौ बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की।
दरअसल, मोहनपुर के 11 लोग बाढ़ में फंसे हुए थे। इन लोगों ने 118 टोल फ्री नंबर पर फोन कर मदद मांगी थी। सूचना मिलते ही पीएसी की फ्लड टीम मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सीएम ने बाढ़ में फंसे इन 11 लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया तो वहीं पीएसी की फ्लड टीम को भी पुरस्कृत कर इनाम देने की घोषणा की।
सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ पीड़ित और बाढ़ में फंसे लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। बाढ़ में बहकर मरने वाले चार लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2024 4:54 PM IST