अपराध: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सीएम पर फिर लगाया उत्पीड़न, भ्रष्टाचार का आरोप

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सीएम पर फिर लगाया उत्पीड़न, भ्रष्टाचार का आरोप
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'धमकी, उत्पीड़न और भ्रष्टाचार' से जुड़े आरोप लगाए हैं।

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'धमकी, उत्पीड़न और भ्रष्टाचार' से जुड़े आरोप लगाए हैं।

सुकेश चंद्रशेखर ने एक नए पत्र में कहा, ''कथित तौर पर जेल अधीक्षक धनंजय रावत के माध्यम से दी गई धमकियों और मानसिक उत्पीड़न के बावजूद, सीएम केजरीवाल एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ की गई शिकायतों को वह वापस नहीं लेंगे।"

चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल और उनके करीबी सहयोगियों को बेनकाब करने, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने की कसम खाई है।

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के सहयोगियों द्वारा उन्हें और उनके परिवार को दी जा रही धमकियों का उद्देश्य जेल अधीक्षक रावत के माध्यम से उन्हें डराना है।

चंद्रशेखर कहा, ''मैं अब रावत के साथ आपकी निकटता का पर्दाफाश करूंगा और कैसे उन्होंने 2020 में आपके सबसे अच्छे दोस्त सत्येंद्र जैन के आदेश पर मुझसे 1.5 करोड़ रुपये वसूले थे। साथ ही 2021 में 2 करोड़ की लग्जरी घड़ी भी दी गई थी। मैं यह भी खुलासा करूंगा कि आपने कितनी बेशर्मी से जान-बूझकर धनंजय रावत को उस जेल में नियुक्त किया, जहां मैं इस समय बंद हूं।''

इसके अलावा चंद्रशेखर ने पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ में जो अंतरराष्ट्रीय अखबारों में लेख छपे थे, वो ऐसे ही नहीं छपे थे। इसके लिए उसने डेढ़ करोड़ रुपये दिए थे। रुपयों को आप विधायक सोमनाथ भारती के जरिए विदेशी अखबारों तक पहुंचाया गया था। चंद्रशेखर ने सोमनाथ भारती के पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की चुनौती दी है।

पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर आप नेता सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ रुपये देने का जिक्र किया है। चंद्रशेखर ने केजरीवाल के खिलाफ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा भी व्यक्त किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 March 2024 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story