स्वास्थ्य/चिकित्सा: हर तीसरा भारतीय मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से प्रभावित, जागरूकता जरूरी केंद्रीय मंत्री

हर तीसरा भारतीय मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से प्रभावित, जागरूकता जरूरी  केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत में हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से प्रभावित है। उन्होंने युवाओं में टाइप 2 डायबिटीज की रोकथाम के लिए व्यापक जागरूकता अभियान की बात कही।

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत में हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से प्रभावित है। उन्होंने युवाओं में टाइप 2 डायबिटीज की रोकथाम के लिए व्यापक जागरूकता अभियान की बात कही।

रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने चिंता जताई कि भारत को अब भी ‘विश्व की डायबिटीज राजधानी’ कहा जाता है।

डॉ. सिंह ने डायबिटीज को लेकर फैली गलत जानकारियों पर चेतावनी दी। उन्होंने ‘दिन में एक बार भोजन’ जैसे मिथकों को खारिज करते हुए डायबिटीज की देखभाल में भोजन की गुणवत्ता और मात्रा पर वैज्ञानिक समझ अपनाने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, "हर तीसरा भारतीय किसी न किसी प्रकार के मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से प्रभावित है।"

उन्होंने गैर-संक्रामक बीमारियों जैसे फैटी लिवर, विसरल फैट और मोटापे से संबंधित बीमारियों को 10 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य दोहराया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता को चिकित्सा पत्रिकाओं तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे आम लोगों तक संस्थागत रूप से पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा, “डायबिटीज का इलाज होने से पहले करें, क्योंकि रोकथाम इलाज से बेहतर है।”

हाल ही में डॉ. सिंह ने आरएसएसडीआई की एक स्टडी का उद्घाटन किया, जिसमें पाया गया कि प्रतिदिन योग अभ्यास से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा 40 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

उन्होंने कहा, “यह पहला ऐसा प्रयास है, जिसमें योग के जरिए टाइप 2 डायबिटीज की रोकथाम को वैज्ञानिक रूप से दर्ज किया गया है। अध्ययन के अनुसार, नियमित योग करने वालों में डायबिटीज का जोखिम 40 प्रतिशत तक कम हो सकता है।”

मंत्री ने कहा कि योग न केवल डायबिटीज की रोकथाम में मददगार है, बल्कि यह समग्र स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story