अपराध: मुंबई नाबालिग की हत्या मामले में 19 साल का दोस्त गिरफ्तार

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई के गोवंडी इलाके में 28 जून की देर रात 16 साल के किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल में उसके 19 साल के दोस्त को आरोपी माना और शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने दोस्त को कोल्ड ड्रिंक में कथित तौर पर जहर डालकर पिलाया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें, पुलिस ने आरोपी को 5 जुलाई (शनिवार) की देर रात गिरफ्तार किया। मृतक की पहचान शाहिद शेख (16) और आरोपी की पहचान जीशान शब्बीर अहमद (19) के रूप में हुई है। मृतक के पिता नौशाद नासिर शेख (36) की शिकायत पर शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाहिद रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकला था। 28 जून की देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवारवालों ने उसकी तलाशी शुरू की। उसी दौरान एक शख्स 'रोशन' ने शाहिद के पिता को जानकारी दी कि वह जीशान के घर पर है। जब पिता जीशान के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शाहिद सोया हुआ है और जीशान पास ही बैठा है। शाहिद को जगाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन जब वह नहीं उठा तो डॉक्टर को बुलाया गया।
डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि शाहिद की मौत हो चुकी है। जब मामले की गहराई से जांच हुई, तो पता चला कि जीशान ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर शाहिद को पिलाया था, जिससे उसे उल्टी हुई और फिर उसकी जान चली गई।
पुलिस अब इस मामले में जहर की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ महीने पहले जीशान बिना बताए शाहिद को नागपुर ले गया था। इस घटना के बाद शाहिद के माता-पिता ने उसे जीशान के साथ मिलने-जुलने से मना कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर जीशान ने शाहिद से बात करना बंद कर दिया था। इससे नाराज होकर उसने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 July 2025 12:33 PM IST