अपराध: रांची में बालू घाट पर अपराधियों ने हमला कर छह वाहनों में लगाई आग

रांची में बालू घाट पर अपराधियों ने हमला कर छह वाहनों में लगाई आग
रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी बालू घाट पर अपराधियों ने हमला करके छह वाहनों में आग लगा दी। वारदात को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अंजाम दिया गया।

रांची, 7 अगस्त (आईएएनएस)। रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी बालू घाट पर अपराधियों ने हमला करके छह वाहनों में आग लगा दी। वारदात को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अंजाम दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधियों ने दामोदर नदी के छपरा घाट से बालू निकाल रहे चार टर्बो, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी में आग लगा दी।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर राज्य की नदियों से अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद अवैध तरीके से यह काम जारी रहता है। बालू खनन के एवज में कई आपराधिक गिरोह और प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के लोग रंगदारी वसूलते हैं।

इस वारदात को ऐसे ही किसी गिरोह ने अंजाम दिया है। आम तौर पर घटना के बाद नक्सली संगठन या गिरोह इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि इसके पीछे किस संगठन या गिरोह का हाथ है।

इलाके में प्रतिबंधित संगठनों और अपराध में टीएसपीसी, जेजेएमपी, पांडेय गैंग, अमन साव गैंग, आलोक गैंग, वीएस तिवारी गैंग आदि सक्रिय हैं। इलाके में सड़कों, रेलवे एवं भवन निर्माण करने वाले कांट्रेक्टर और कारोबारियों से ये गिरोह रंगदारी-लेवी के नाम पर मोटी रकम की उगाही करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 10:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story