मनोरंजन: दलजीत कौर ने हटाया सरनेम, इंस्टाग्राम से पति निखिल संग सभी फोटोज की डिलीट तो उड़ी तलाक की अफवाह !

दलजीत कौर ने हटाया सरनेम, इंस्टाग्राम से पति निखिल संग सभी फोटोज की डिलीट तो उड़ी तलाक की अफवाह !
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पति निखिल संग इंस्टाग्राम पर अपनी सारी फोटोज डिलीट कर दी है। साथ ही अपने नाम से सरनेम भी हटा दिया है।

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पति निखिल संग इंस्टाग्राम पर अपनी सारी फोटोज डिलीट कर दी है। साथ ही अपने नाम से सरनेम भी हटा दिया है।

पिछले साल दलजीत ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व केन्या के बिजनेसमैन निखिल से शादी की थी। इसके बाद वह अपने पति के पास रहने बेटे जेडन के साथ विदेश चली गई थीं।

अटकलों के बीच, उनकी टीम ने बताया है कि वह फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के चलते देश में हैं।

बयान में कहा गया, "दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ अपने पिता और मां दोनों की सर्जरी के लिए भारत आई हैं। पहले उनके पिता की सर्जरी होगी, बाद में उनकी मां की सर्जरी होगी, जिसके चलते उन्हें उनके साथ रहना होगा।"

दलजीत ने फिलहाल चल रही अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बयान में आगे कहा गया, ''दजलीत की तरफ से इस मामले को लेकर सिर्फ इतना ही कहना है कि अभी इस मैटर पर कोई भी कमेंट नहीं करनी है। क्योंकि इसकी पूरी वजह बच्चें हैं, उनकी प्राइवेसी काफी महत्व रखती है।'

2023 में दलजीत और निखिल की शादी हुई थी। एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से की थी, जिनसे उनका बेटा जेडन है।

दलजीत को 'कुलवधू', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'काला टीका' में उनके काम के लिए जाना जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Feb 2024 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story