अपराध: बिहार प्रखंड कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान मोतीपुर प्रखंड के कथैया थाना क्षेत्र के नवलपुर मुसहरी निवासी दीपक कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह (32) के रूप में की गई है। वह पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन तेतरिया प्रखंड में नल जल योजना में डाटा एंट्री ऑपरेटर था।
पुलिस के मुताबिक, दीपक शुक्रवार रात अहियापुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर बाइक से लौट रहे थे। तभी एनएच-27 पर छपरा काली मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
तत्काल दीपक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन से चार बदमाश थे। बाइक नहीं रोकने पर बदमाशों ने गोली मार दी।
पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनंद ने शनिवार को बताया कि घटनास्थल से दीपक की बाइक और लैपटॉप बरामद हुआ है। हालांकि, उनका मोबाइल नहीं मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया लूटपाट का ही मामला लग रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2024 10:29 AM IST