राष्ट्रीय: दिल्ली हाईकोर्ट ने यूएपीए मामले में अभियोजन पक्ष की लंबी दलीलों पर नाराजगी जताई
नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को 2020 के दिल्ली दंगों में कथित बड़ी साजिश से संबंधित यूएपीए मामले में आरोपी खालिद सैफी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष की लंबी दलीलों पर नाराजगी जताई।
हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने विशेष लोक अभियोजक को आरोपी की भूमिका को परिभाषित करने वाला एक संक्षिप्त संकलन दाखिल करने और दलीलों को उसी तक सीमित रखने का निर्देश दिया।
अदालत ने कहा कि वह जमानत के चरण में लंबी चार्जशीट नहीं पढ़ेगी, क्योंकि ऐसा करने से प्रभावी रूप से मुकदमा शुरू हो जाएगा जो स्वीकार्य नहीं है। सह-आरोपी गुलफिशा फातिमा की जमानत याचिका के साथ मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होनी है।
पीठ ने टिप्पणी की कि विरोध करना एक अधिकार है। अदालत ने अभियोजन पक्ष से लंबी कहानी सुनाने के बजाय हिंसा के स्पष्ट मामले को प्रदर्शित करने वाले सबूत पेश करने को कहा। पीठ ने अभियोजन पक्ष से हिंसा में आरोपी की विशिष्ट भूमिका दिखाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।
इससे पहले, दिसंबर 2022 में एक खंडपीठ ने खालिद सैफी, फातिमा और अन्य सह-अभियुक्त व्यक्तियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की पदोन्नति के बाद इन याचिकाओं पर दोबारा सुनवाई की जा रही है, जिन्होंने शुरुआत में मामले की अध्यक्षता की थी। अप्रैल 2022 में ट्रायल कोर्ट ने सैफी की जमानत खारिज कर दी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Feb 2024 11:34 AM IST