दिल्ली दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 723 ग्राम गांजा और 1,710 रुपए बरामद

दिल्ली दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 723 ग्राम गांजा और 1,710 रुपए बरामद
दिल्ली के वेलकम पुलिस थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के वेलकम पुलिस थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

27-28 अक्टूबर की मध्यरात्रि को मिली गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर रूपेश खत्री के नेतृत्व में पुलिस दल ने ईदगाह पुलिया, जनता कॉलोनी, वेलकम इलाके में छापा मारा। वहां गांजे की बिक्री करते दो लोगों को पकड़ा गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से 723 ग्राम गांजा और 1,710 रुपए नकद बरामद हुए। गांजा 200 छोटे-छोटे पैकेट में पैक था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 19 साल के इंतजार और 20 साल के अहमद रजा के रूप में हुई है। इंतजार दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला है, जबकि अहमद रजा उत्तर प्रदेश के संभल जिले से आता है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 और 85 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि गांजा बेचकर वे आसानी से पैसे कमाना चाहते थे। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि गांजा कहां से आया और इनका सप्लाई चेन किस तक फैला है।

इंस्पेक्टर रूपेश खत्री ने कहा, "हमारी टीम लगातार नशे के कारोबार पर नजर रख रही है। दिल्ली को ड्रग-मुक्त बनाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।"

उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई ड्रग्स बेचते दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसमें नशे को जड़ से खत्म करने पर जोर दिया जा रहा है। पिछले एक महीने में वेलकम इलाके से कई छोटे-बड़े ड्रग पेडलर पकड़े जा चुके हैं। पुलिस का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से स्थानीय युवाओं को नशे से बचाने में मदद मिलेगी।

आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच आगे भी जारी है और जल्द ही बड़े सप्लायर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story