राष्ट्रीय: सहारनपुर में 64 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बेटा गिरफ्तार
सहारनपुर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुक्म सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात को नानौता थाना पुलिस को एक 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के संबंध सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतक की पहचान गुडम्ब गांव के रूपचंद के रूप में हुई।
मृतक के छोटे बेटे की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज की गई। जिसमें मृतक के बड़े बेटे हुक्म सिंह उर्फ बिट्टू को नामजद किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने मृतक की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि संपत्ति के बंटवारे के विवाद में उसने वारदात को अंजाम दिया।
--आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Feb 2024 11:07 AM IST