दूसरे चरण के मतदान से पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का दावा, फिर से जीतेगा एनडीए, टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड
पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को दावा किया कि इस बार भी एनडीए जीत का परचम लहराने जा रहा है। इस बार हम 2010 के चुनाव का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे। इसकी वजह साफ है कि एनडीए ने हमेशा से ही सूबे की जनता के हितों को प्राथमिकता दी है और आगे भी देता रहेगा। हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि विकास से संबंधित किसी भी कार्यों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इसी को देखते हुए एक बार फिर से सूबे में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब इन लोगों के पास कुछ भी दिखाने के लिए नहीं रह गया है। ये लोग बस इसी बात की तैयारी कर रहे हैं कि जब इन्हें चुनाव में हार का मुंह देखना पड़े तो ठीकरा किस पर फोड़ना है, ये लोग सिर्फ इसी की तैयारी कर रहे हैं। चाहे आप राहुल गांधी की बात कर लीजिए या तेजस्वी यादव की, इन दोनों के पास कुछ भी नहीं है। राहुल गांधी अभी 'वोट चोरी' का मुद्दा उठा रहे हैं। ऐसा करके वो अपनी हार को लेकर ठीकरा किस पर फोड़ना है, इसका पूरा कंटेंट तैयार कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में आप चाहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात कर लीजिए या राजद नेता तेजस्वी यादव की, दोनों ही जनता का विश्वास खो चुके हैं। प्रदेश की जनता को इन पर अब बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।
उन्होंने तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इनके पास शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों मंत्रालय रहे, लेकिन इन्होंने आज तक क्या किया? जवाब स्पष्ट है कि इन्होंने कुछ नहीं किया। लेकिन, आज ये लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं कि मौजूदा सरकार के डिप्टी सीएम ने क्या किया तो मैं आपको स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पथ निर्माण विभाग के अंदर हम लोग अनुरक्षण नीति लेकर आए। कला संस्कृति विभाग में हम लोग फिल्म नीति लेकर आए और खनन विभाग में हम लोग खनन नीति लेकर आए, जिससे हमारी आय बढ़ी। खनन नीति लाने से अवैध खनन पर अंकुश लगा है। फिल्म नीति से प्रदेश में फिल्म का वातावरण बना। इससे बिहार की सांस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है। अनुरक्षण नीति के तहत प्रदेश का बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है, लेकिन मैं जब तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि इनके पास क्या उपलब्धि है? जवाब स्पष्ट है कि कुछ नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में तेजस्वी यादव की पहचान ऐसी हो चुकी है कि इन्हें सूबे के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग सिर्फ अपने माता-पिता के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं। इनकी खुद की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। ये लोग सिर्फ झूठा भ्रम फैलाकर लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। आज की तारीख में सूबे की जनता पूरी तरह से समझदार हो चुकी है। अगर इन लोगों को लगता है कि ये लोग प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने में सफल होंगे तो ये उनकी गलतफहमी है, लिहाजा इन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 5:48 PM IST












