पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद रवि किशन और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव एक साथ दिखाई दिए, जिससे बिहार में सियासत गरमा गई है। एनडीए में शामिल होने की कयासों का खंडन करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है। यह मेरी पहली मुलाकात है।
जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो भी पार्टी बिहार के हित में काम करेगी और युवाओं को रोजगार देगी, हम उस पार्टी के साथ हैं। रवि किशन से अभी कुछ बात नहीं हुई है, बस हम लोगों की मुलाकात हुई। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वे एनडीए में शामिल नहीं हो रहे हैं।
इसके बाद भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "तेज प्रताप यादव दयालु हृदय वाले व्यक्ति हैं, भोलेनाथ के भक्त हैं और भाजपा उन सभी लोगों के लिए अपना दिल खुला रखती है, जिनका उद्देश्य सेवा है। जो भी अच्छा काम करता है वह भाजपा में शामिल हो सकता है।"
रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी भोलनाथ के भक्त हैं, जिनका लक्ष्य केवल देश की सेवा करना है। वे भाजपा में कभी भी शामिल हो सकते हैं, उनके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। तेजस्वी यादव की छवि भी निस्वार्थ है, और वे भी देश की सेवा करना चाहते हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि अबकी बार एनडीए 170 से 175 सीट ला रहा है। बिहार की जनता ने एनडीए को अपना समर्थन दे दिया है। जनता को भी पता चल गया है कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है और आगे भी होता रहेगा।
उन्होंने कहा कि पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण में भी अच्छी वोटिंग होने वाली है। बिहार की जनता दूसरे चरण में भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने वाली है। इस बार सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं और इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग देखने को मिलेगी।
रवि किशन ने कहा कि पहले कभी भी यहां 65 प्रतिशत वोट नहीं पहुंचा था, लेकिन इस बार सारे रिकॉर्ड टूट गए। अब देखते रहिए, बिहार में बहुत कुछ बदल रहा है और अब कभी जंगलराज वापस नहीं आने वाला है। बिहार में विकास और अच्छी कानून व्यवस्था वाली सरकार देखने को मिल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 7:16 PM IST












