बॉलीवुड: पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं

पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं
मुंबई सहित पूरे देश में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में इस मौके पर दही-हांडी का आयोजन किया जाता है। दही-हांडी महाराष्ट्र की संस्कृति में रचा बसा है।

मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई सहित पूरे देश में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में इस मौके पर दही-हांडी का आयोजन किया जाता है। दही-हांडी महाराष्ट्र की संस्कृति में रचा बसा है।

यह उत्सव गुजरात सहित देश के अन्य इलाकों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। पूरे देश में आयोजित हुए दही-हांडी के कार्यक्रमों में नेता और अभिनेता पहुंचे और उन्होंने देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी।

मुंबई के एक दही हांडी उत्सव में शामिल एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने कहा, "जितने भी लोग जो दही हांडी के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं। बस आप सभी अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखिएगा। सभी लोगों को हैप्पी जन्माष्टमी।"

शिवसेना भवन के पास आयोजित शिवसेना(यूबीटी) के दही-हांडी कार्यक्रम में मनसे नेता संदीप देशपांडे पहुंचे। उन्होंने कहा, "हम मराठी मानुष के लिए एकजुट हुए हैं, यह महाराष्ट्र के लिए अच्छी खबर है। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।"

उत्तर मुंबई के दहिसर इलाके में हुई दही-हांडी के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “दही-हांडी की परंपरा, एकता और शौर्य का मिश्रण है। विश्वास और टीमवर्क पर बने ये पिरामिड हमारी सामूहिक आकांक्षाओं को दर्शाते हैं। असली ताकत गिरने के बाद फिर उठने में है और युवाओं का उत्साह मुझे गर्व से भर देता है। दही-हांडी हमें एकता, शक्ति और सामूहिक प्रयास सिखाती है। आइए हम सब मिलकर ऊपर उठें और एक मजबूत व विकसित भारत की नींव रखें।”

मुंबई के बोरीवली में शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं एक्ट्रेस जयाप्रदा ने कहा, "आपके माध्यम से मैं सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है, तो विष्णु भगवान धरती पर अवतरित होते हैं, ये उत्सव इसी का प्रतीक है।"

इसके साथ ही 2025 की पहली दही-हांडी में जोगेश्वरी के गोविंदा पथक ने इतिहास रचा। उन्होंने 10-मंजिला मानव पिरामिड बनाकर इतिहास रच दिया। यह रोमांचक घटना ठाणे के संस्कृति दही-हांडी उत्सव में देखने को मिली, जिसका आयोजन परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2025 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story